रायपुर: दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ सांप (Red Sand Boa Snake) की तस्करी करने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इस सांप को 30 लाख रुपये में बेचने वाले थे, लेकिन डिलीवरी से पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और उनका प्लान फेल हो गया.


पुलिस ने किया सांप का रेस्क्यू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया, 'साइबर सेल को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग पुराना राजेंद्र नगर स्थित एक मकान में दुर्लभ प्रजाति का सांप लेकर आए हैं और उसे बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें प्राप्त सूचना सही मिली. जिसके बाद तस्करी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही ड्रम से रखे गए रेड सैंड बोआ सांप को भी रेस्क्यू कर लिया गया.'


ये भी पढ़ें:- Apple के नए iPad को लेकर आई शानदार खबर, लंबे समय से हो रहा है इसका इंतजार


10 लाख में खरीदा था सांप


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो केरल के रहने वाले हैं और ये सांप उन्होंने आंध्र प्रदेश के चित्तूर से 10 लाख रुपये में खरीदा था. वे इस सांप को 30 लाख रुपये में बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे और इसी लिए रायपुर आए थे. इसके सौदे की बात भी हो गई थी. लेकिन डिलीवरी से पहले ही वे पकड़े गए. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेंद्र नगर इलाके में किराए पर रह रहे थे और किसी को शक ना हो इसलिए घरों में पेंट लगाने का काम भी करते थे.


VIDEO



ये भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना पर केंद्र ने लगाई रोक, AAP ने ट्वीट कर निकाली भड़ास


आरोपियों पर दर्ज हुई FIR


पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान किरन आरपी (31), राज किरन (28), रिनु बी (27) और सानिल (33) के रूप में हुई है. इन सभी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही सांप को वन विभाग को सौंपने की तैयारी भी की जा रही है.


ये भी पढ़ें:- इस मंदिर में छोटे कपड़े पहन भूल से भी न जाएं, जारी हुए नए आदेश


सैंड बोआ नाम क्यों?


रेड सैंड बोआ सांप को दोमुंहा सांप के नाम से भी जाना जाता है. यह सांप बालू के नीचे छिपा रहता है, इस वजह से इसका नाम सैंड बोआ पड़ा है. इस सांप की आंखें अनाकोंडा की तरह उसके सिर पर होती हैं. बालू में छिपते वक्त ये सांप अपना सिर बाहर रहता है. ऐसे में जब शिकार करीब आता है तो वो उस पर हमला कर देता है.


(इनपुट: भाषा से भी) 


LIVE TV