नई दिल्ली: पार्टी प्रमुख वाइको के नेतृत्व में एमडीएमके के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया और उन पर तमिलनाडु के हितों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि प्रधानमंत्री यहां एम्स का शिलान्यास करने के लिए आए थे. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया.


पार्टी कार्यकर्ताओं ने काले रंग के गुब्बारे छोड़ने के अलावा मोदी विरोधी नारे लगाये और उन पर कावेरी एवं अन्य मुद्दों पर तमिलनाडु के हितों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया.


इस प्रदर्शन और हिरासत की कार्रवाई के करीब 30 मिनट बाद प्रधानमंत्री यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां नजदीक में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास किया.


(इनपुट-भाषा)