Happy New Year 2025: कहीं मस्ती कहीं भक्ति... ऐसी है देशभर में नए साल के स्वागत की तैयारी
Happy New Year 2025: नया साल है तो जोश भी होगा. वैसे हमारा मानना है कि जश्न बिना जोश के मनाया भी नहीं जा सकता. लेकिन हमारी आपको एक सलाह भी है. जोश में होश मत खो देना और हुड़दंग की तो सोचना भी मत क्योंकि इस बार पुलिस ने तगड़े इलाज का इंतजाम किया है.
New Year Celebrations: नए साल की शुरुआत में कोई पार्टी करता है कोई मस्ती करता है तो बड़ी तादाद उनकी भी है जो केवल भक्ति करते हैं. यही वजह है कि जितनी भीड़ पब और होटल्स में है उससे कहीं ज्यादा लोग मंदिरों की कतारों में दर्शन के लिए अभी से नंबर लगाए खड़े है. अयोध्या का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर हो या शिव की नगरी काशी में स्थित बाबा विश्वनाथ का धाम हो या मथुरा में बांके बिहारी का मंदिर और जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी माता का मंदिर. हर जगह हर मंदिर और धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा है.
जश्न के जोश में होश मत खोना...
नया साल है तो जोश भी होगा. वैसे हमारा मानना है कि जश्न बिना जोश के मनाया भी नहीं जा सकता. लेकिन हमारी आपको एक सलाह भी है. जोश में होश मत खो देना और हुड़दंग की तो सोचना भी मत क्योंकि इस बार पुलिस ने तगड़े इलाज का इंतजाम किया है.
पूरी दिल्ली पर पुलिस की पैनी नजर है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. नए साल के जश्न के लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एडवाइजरी जारी की है. ये एडवाइजरी ट्रैफिक व्यवस्था और मेट्रो सेवाओं से जुड़ी है. दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 20 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
- इनमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस करीब 2500 कर्मचारियों को तैनात करेगी
- शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए 250 टीमें बनाई गई हैं
- इन सबके अलावा 11 CAPF टीमों की तैनाती की गई है
- साथ ही 40 बाइक पेट्रोलिंग और 40 पैदल पेट्रोलिंग टीमें भी मुस्तैद होंगी.
नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन
दिल्ली से सटे यूपी के हाईटेक सिटी नोएडा में भी ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान किया गया है.
सेक्टर-18
जीआईपी
गार्डन गैलेरिया
डीएलएफ
सेंटर स्टेज मॉल
मोदी मॉल
लॉजिक्स
स्पेक्ट्रम
स्काइवन
स्टार्लिंग
गौर
अंसल
वेनिस...
ये वो जगह हैं जहां ट्रैफिक व्यवस्था में कोई दिक्कत न आए इसके लिए ड़ायवर्जन किया गया है. नशे में ड्राइविंग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मुंबई पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. गाड़ियों और बाइकों की चेकिंग की जा रही है. मुंबई पुलिस ने जगह जगह बैरिकेंडिंग की है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि नये साल के जश्न में कोई खलल ना डाल सके.
भक्ति के साथ नए साल का स्वागत
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, राम मंदिर में भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं. मथुरा-वृंदावन में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. मंदिर प्रशासन ने बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों से भीड़भाड़ वाले समय में मंदिर में आने से बचने का आग्रह किया है. मथुरा के एसएसपी शैलेन्द्र कुमार ने कहा पूरे क्षेत्र में पहले से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इसके अलावा ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी हो रही है.
भगदड़ से बचने का इंतजाम
वहीं 2021 और 2022 में वैष्णो देवी में भगदड़ की घटना से बचने किए इसबार पुलिस ने व्यापक इंतजाम किया है. हर श्रद्धालु को RFID कार्ड दिया जा रहा है. भीड़ को नियंत्रण में रखने का पूरा प्लान तैयार है. इस बीच मंदिरों में वीआईपी कल्चर बंद होने की मांग जोर पकड़ रही है. श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान का दरबार एक गरीब के लिए भी उतना ही है और एक अमीर के लिए भी उतना ही है.
VVIP दर्शन पर रोक
वहीं सीकर के खाटू नगरी में नए साल पर लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दरबार में माथा टेकने आएंगे. इसको देखते हुए प्रशासन ने VVIP दर्शन पर रोक लगा दी है.
यानी मंदिरों में 1 जनवरी को लेकर खास प्रबंध किए गए हैं. पूरी कोशिश किसी अनहोनी ना होने देने की है. प्रशासन अपील कर रहा है कि मंदिर चाहे कोई भी हो वहां नियमों का पालन करें. हड़बड़ी में कोई गड़बड़ी ना करें. खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें.