Yashwant Sinha files Nomination: विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. यशवंत सिन्हा ने संसद भवन में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार समेत विपक्ष के अन्य नेता मौजूद रहे. यशवंत सिन्हा ने नामांकन पत्रों के चार सेट राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को सौंपे. पीसी मोदी राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा का मुकाबला एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से है. एक दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने बीते मंगलवार (21 जून) को यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार घोषित किया, उसी दिन बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया. राष्ट्रपति के चुनाव 18 जुलाई को होने हैं. मतगणना 21 जुलाई को होगी. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. 


यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से की बात


बीजेपी के पूर्व नेता यशंवत सिन्हा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालयों को फोन कर चुनाव के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने विपक्षी दलों के सभी नेताओं को एक पत्र भी लिखा.


यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए मुझे अपने आम उम्मीदवार के रूप में चुनने के लिए उनका धन्यवाद. मैं वास्तव में सम्मानित हूं. संविधान की रक्षा करना हमारा गंभीर वादा, प्रतिज्ञा और प्रतिबद्धता है. 


यशवंत सिन्हा ने कहा कि निर्वाचित होने पर मैं राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता और अखंडता को हथियार बनाने की अनुमति नहीं दूंगा, जैसा कि अभी हो रहा है. 


उन्होंने कहा कि संविधान के संघीय ढांचे पर चल रहे हमलों, जिससे सरकार राज्य सरकारों को उनके वैध अधिकारों और शक्तियों को लूटने का प्रयास कर रही है, को पूरी तरह से अस्वीकार्य माना जाएगा. 


Maharashtra Political Crisis: हिंदुत्व पर उद्धव को घेरने के लिए एकनाथ शिंदे ने बनाया प्लान, इस पार्टी से कर सकते हैं 'दोस्ती'


Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा दावा, उद्धव सरकार को दी 'चेतावनी'