Pune : पुणे में पिछले महीने इंजीनियरिंग की एक छात्रा की कथित तौर पर हत्या करने और उसके परिवार से नौ लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले तीनों आरोपी कर्ज में डूबे थे और किसी भी तरह जल्द पैसा कमाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने छात्रा की हत्या की थी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे शहर के विमान नगर इलाके से 30 मार्च को 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा भाग्यश्री सूदे का शिवम फुलावले, उसके कॉलेज के मित्र सुरेश इंदुरे और सागर जाधव ने अपहरण कर लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



गला दबाकर हत्या कर दी


विमान नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रा का अपहरण करने के बाद तीनों आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पड़ोसी अहमदनगर शहर के बाहरी इलाके में दफना दिया. हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृत छात्रा के माता-पिता से नौ लाख रुपये फिरौती की भी मांग की. बताया जा रहा है, कि छात्रा का शव अहमदनगर में मिला था. 


 


आरोपी कमाना चाहते थे पैसा 


अधिकारी ने बताया, कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और कर्ज में डूबे हुए थे. वे जल्दी पैसा कमाना चाहते थे इसलिए उन्होंने सूदे का अपहरण किया था. पीड़िता के माता-पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ जांच शुरू की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


 


गुनाह  किया कबूल


अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने छात्रा की हत्या करने का गुनाह कबूल किया और वह जगह भी दिखाई जहां उन्होंने उसके शव को दफनाया था. साथ ही उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को सोमवार ( 9 अप्रैल ) को पुणे की एक अदालत में पेश किया गया. अदालत ने 15 अप्रैल तक उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है.