Pune woman murdered by colleague: महाराष्ट्र के पुणे में एक ऑफिस पार्किंग का विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है. बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग यानी BPO कंपनी में काम कर रही लड़की शुभदा कोडारे की सरेआम हत्या कर दी गई. लड़की को उसके ही सहकर्मी ने ऑफिस की पार्किंग में किचन में इस्तेमाल होने वाली चाकू से गोद दिया. इस दौरान कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी लड़की को बचाने के लिए हमलावर को रोकने की कोशिश नहीं की. सब तमाशबीन बने रहे. इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखे वीडियो:-



वीडियो में क्या है?
यह एक मिनट लंबा वीडियो है, जिसमें बीपीओ कर्मचारी शुभदा कोडारे के अपने कार्यालय की पार्किंग में अंतिम क्षणों को दिखाया गया है. शुभदा कोडारे अपने हाथों और घुटनों के बल पर बैठी है, जबकि उसका हमलावर चाकू लेकर इधर-उधर घूम रहा है. महिला के पास खून का एक तालाब बन गया है, और फिर चाकू से लैस व्यक्ति ने उसके चेहरे को जमीन पर धकेल दिया. कोडारे फिर कभी नहीं उठती.


दर्जनों लोग बने रहे मूकदर्शक
वीडियो में दिखाया गया है कि कम से कम 20 लोगों ने रामवाड़ी में कॉल सेंटर के परिसर में इस भयानक दृश्य को देखा, जहां कोडारे और उसका हमलावर दोनों काम करते थे.


आखिर मामला क्या था?
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में मंगलवार को हुई इस घटना को दिखाया गया है, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें से सभी चुप रहे और हमले के दौरान हस्तक्षेप नहीं किया. शुभदा पर मंगलवार को 27 वर्षीय कृष्ण सत्यनारायण कनौजिया ने कथित तौर पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसने झूठे बहाने से उससे उधार लिए गए पैसे वापस करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद दोनों में विवाद था.

झूठ बोलकर लिया पैसा
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने कहा कि जांच से पता चला है कि शुभदा और कनौजिया दोनों ही येरवडा के रामवाड़ी में बीपीओ के लेखा विभाग में कार्यकारी के रूप में काम कर रहे थे. करीब एक साल पहले, सतारा के कराड की शुभदा ने कनौजिया से कहा कि उसे अपने पिता के इलाज के लिए पैसे की जरूरत है. उसने उसे कई बार पैसे उधार दिए, जो कुल मिलाकर 4 लाख रुपये थे. कुछ महीने पहले, उसने कनौजिया को बताया कि उसके पिता का ऑपरेशन होने वाला है. कुछ दिनों बाद, कनौजिया ने उसके पिता से मुलाकात की. उसे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि उसके पिता को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी.


पैसा देने से कर रही थी मना?
पाटिल ने बताया कि इसके बाद कनौजिया ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने बहस शुरू कर दी और तीन महीने पहले उसके खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज करा दिया# वह अपने पैसे वापस पाने के लिए उससे लगातार पूछताछ करता रहा, लेकिन उसने उससे दूरी बनाए रखी और उसके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया# उन्होंने बताया, "गुस्से में कनौजिया तैयार होकर आया और उस पर हमला कर दिया."