पंजाब के CM भगवंत मान करेंगे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेंगे. सीएम मान के इस कार्यक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है आइए बताते हैं.
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेंगे. इस खास मुलाकात के लिए 12 अप्रैल को पंजाब के सीएम मान दिल्ली आएंगे. आपको बता दें कि पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद गृह मंत्री से मान की यह पहली शिष्टाचार भेंट होगी.
इससे पहले भगवंत मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने दिल्ली आए थे लेकिन उस समय उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात नहीं हो पाई थी.
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि बॉर्डर स्टेट होने के नाते पंजाब सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में प्रदेश के नए सीएम भगवंत मान और अमित शाह के बीच सुरक्षा के मुद्दे पर भी बात हो सकती है.
ये भी पढ़ें- सिद्धू ने जिस फोटो के जरिए साधा पंजाब सरकार पर निशाना, उसे लेकर आई चौंकाने वाली खबर
पीएम मोदी से की थी पैकेज की मांग
इससे पहले जब मुख्यमंत्री मान पीएम मोदी से मिले थे तब उन्होंने पंजाब की खराब वित्तीय हालात का जिक्र करते हुए प्रदेश के लिए कम से कम दो साल तक 50 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग की थी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा था कि पीएम मोदी ने मुलाकात अच्छी रही उन्होंने मुझे पहली बार सीएम बनने और जीत की बधाई दी.
LIVE TV