Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) सरकार पर निशाना साधने के लिए जिस महिला की तस्वीर को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने साझा की थी वो महिला 'अवसाद' से पीड़ित है. बरनाला (Barnala) जिले की पुलिस ने यह जानकारी दी है.
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार प्रदेश की नई सरकार पर हमलावर हैं. अपने हालिया ट्वीट में बरनाला जिले के धनौला में रोड के किनारे लेटी एक महिला की फोटो पोस्ट करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा था.
Maan Saab today a young girl was found beaten with her hands & legs tied on highway in Dhanaula & a man killed in Khemkaran. No fear of law. If such law & order situation continues nobody will stay here. First ensure safety of 3Cr Punjabis who are here, before inviting foreigners pic.twitter.com/dgcqHU1Ri9
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 9, 2022
ये भी पढ़ें- रामनवमी पर MNS ने शिवसेना भवन के सामने लगाया लाउडस्पीकर, जानिए ऐसा करने की वजह
बरनाला पुलिस की अधिकारी डॉ दर्पण अहलूवालिया ने बताया कि जिस महिला की तस्वीर शेयर की गई है वो अवसाद से पीड़ित है. 33 साल की ये महिला वहां पर कुछ किताबें और घरेलू सामान खरीदने आई थी.
पंजाब चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में मची लड़ाई सड़क पर आ गई है. पार्टी की करारी हार के बाद पहले सिद्धू को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. वहीं दूसरी ओर वो पार्टी के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं. हाल ही में चंडीगढ़ में हुए एक कार्यक्रम में सिद्धू ने कहा कि कुछ चेहरों के चलते कांग्रेस हारी, लेकिन मैं नाम लेना नहीं चाहता. तभी पंजाब यूथ कांग्रेस के नेता बरिंदर सिंह ढिल्लों ने उन्हें टोकते हुए कहा दिया कि आप नाम लीजिए कौन हैं वो लोग? ढिल्लों के कड़े विरोध के बाद नवजोत सिंह सिद्धू धरना स्थल से निकल गए थे.
LIVE TV