चेन्नई: अब शादी में नकद पैसे देने के लिए लिफाफा खोजने या तोहफा खोजने की जरूरत नहीं है. बस अब कोई भी गूगल पे (Google Pay) या फोन पे (Phone Pay) का उपयोग करके सीधे नव दंपत्ति के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर सकता है. मदुरै (Madurai) में एक परिवार ने शादी के निमंत्रण पर गूगल पे और फोन पे के क्यूआर कोड छाप कर एक नये विचार को जन्म दिया है. उन्होंने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों और जो महामारी के कारण शादी में शामिल नहीं हो सके, उन लोगों को तोहफा देने का एक आसान विकल्प दिया.


QR कोड से शादी का तोहफा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुल्हन की मां टी.जे. जयंती के मुताबिक, 'करीब 30 व्यक्तियों ने इस विकल्प का इस्तेमाल कर शादी का तोहफा दिया.' जयंती मदुरै में जननी ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. उन्होंने कहा, 'यह पहली बार है जब हमारे परिवार में इस तरह का प्रयोग किया गया.' 


निमंत्रण पत्र तक हुआ वायरल


यह शादी रविवार को हुई. दुल्हन की मां ने कहा, 'मेरे पास इसे लेकर बहुत सारे फोन आ रहे हैं. इसकी तरह मेरे भाई और परिवार के अन्य लोगों के पास भी सोमवार सुबह से बहुत सारे फोन आ रहे हैं.'


VIDEO




Coronavirus ने बदले रस्म और रिवाज


महामारी के चलते शादी या किसी फंक्शन को ऑनलाइन करने से लेकर टेक्नॉलॉजी की मदद से कई नए आइडिया अपना रहे हैं. पिछले महीने एक नवविवाहित जोड़े ने अपने उन रिश्तेदारों और दोस्तों के घर पर शादी की दावत का खाना डिलीवर कराया था, जिन्होंने उनकी शादी को ऑनलाइन देखा था.


ये भी पढ़ें- Work From Home कर रहे कर्मचारियों को टैक्स में मिल सकती है छूट!


चेन्नई की शादी में गेस्ट के घर पहुंचा था वेडिंग लंच


 ऐसी ही एक अनूठी शादी कुछ दिनों पहले चेन्नई में हुई थी. कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से कम लोग बुलाए गए थे. दोस्तों के अलावा रिश्तेदारों के घर पर वेडिंग लंच भेजे गए थे. उस शादी की तस्वीरें और मेहमाने के घर गया लंच के अलावा वेडिंग मेनू भी वायरल हुआ था.


 


LIVE TV