Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को लगातार सियासी कार्यक्रमों में शामिल होते रहे. सुबह उत्तर प्रदेश के हाथरस जाकर सिंदराराउ भगदड़ में हताहत लोगों के परिजनों से मिले. उन्होंने अलीगढ़ में भगदड़ पीड़ित परिवारों का हाल-चाल लिया. इसके बाद दिल्ली लौटते ही उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की. यह मुलाकात विवादों, सवालों और सियासी आरोपों से घिर गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी से मिले लोको पायलटों को उत्तर रेलवे ने बताया बाहरी


सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की लोको पायलटों से हुई मुलाकात और बातचीत की तस्वीर सामने आने के बाद उत्तर रेलवे ने कहा कि कांग्रेस सांसद ने जिन लोगों से मुलाकात की, वे उनकी क्रू लॉबी के नहीं थे. ऐसा लगता है कि वे बाहरी थे. राहुल गांधी के साथ 7-8 कैमरामैन भी थे. इसके बाद भाजपा ने इस मामले में राहुल गांधी और कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला बोला. 


भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने जिन कथित लोको पायलटों से मुलाकात का दावा किया है, वे लोको पायलट नहीं थे बल्कि प्रोफेशनल एक्टर्स थे. जिन्हें राहुल गांधी खुद ही किराए पर साथ लेकर आए थे. फिलहाल इन आरोपों पर कांग्रेस या राहुल गांधी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया है.


उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार का आधिकारिक बयान


उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने जिन क्रू मेंबर के साथ चर्चा की, वे उनकी क्रू लॉबी से नहीं थे, बल्कि बाहर के हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'आज दोपहर करीब 12:45 बजे राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आए. उन्होंने हमारी क्रू लॉबी देखी. उनके साथ 7-8 कैमरामैन थे. उन्होंने हमारी क्रू लॉबी का दौरा किया और ये जाना कि हम अपनी क्रू लॉबी कैसे बुक करते हैं. क्रू लॉबी से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ लोगों से बातचीत की. वहां करीब 7-8 क्रू थे. हालांकि लोको पायलट हमारी लॉबी से नहीं थे, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें बाहर से लाया गया था.'


'यू-ट्यूबर बनने की ऐसी बेताबी!' भाजपा आईटी सेल का तंज


राहुल गांधी और लोको पायलट पर उत्तर रेलवे की इस प्रतिक्रिया के सामने आने के बाद भाजपा ने इसे सियासी मुद्दा बनाया और राहुल गांधी पर हमला तेज कर दिया. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उत्तर रेलवे की सीपीआरओ दीपक कुमार के बयान का वीडियो एक्स पर रिपोस्ट करते हुए कांग्रेस पर हमला किया.



अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में लिखा, 'अब उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार बताते हैं कि कैसे बालक बुद्धि राहुल गांधी ने कैमरामैन और एक निर्देशक की टीम के साथ गेट पर घुसकर उनकी बातचीत को शूट किया... लेकिन शूट में शामिल लोग उनकी लॉबी से नहीं थे! वे किराए के लोग थे. यू-ट्यूबर बनने की ऐसी बेताबी!'


ये भी पढ़ें - BJP: लोकसभा चुनाव नतीजे का असर या राज्यों के इलेक्शन की तैयारी? भाजपा ने कई राज्यों में तैनात किए नए प्रभारी


कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लगाई थी मुलाकात की तस्वीरें


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को राहुल गांधी की लोको पायलटों के साथ मुलाकात की तस्वीर को कांग्रेस ने ही पहले एक्स पर पोस्ट किया था. कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट में लिखा गया था, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की. ये लोको पायलट रेलवे की रीढ़ हैं. इन्हें देश की जीवन रेखा कहा जाता है. उनके जीवन को सरल और सुरक्षित बनाना रेलवे सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम होगा.'


ये भी पढ़ें - UK Election Results: सुनक को याद आई दिवाली, स्टार्मर बोले- पहले देश फिर पार्टी, दोनों नेताओं के भाषण में दिखी भारत की चुनावी झलक