नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को कड़ा संदेश दिया है. राहुल गांधी ने साफ कहा कि जिन्हें डर लग रहा है वे जा सकते हैं, बीजेपी डर दिखाकर ही अपने साथ करती है. जो निडर हैं, वे कांग्रेस में नहीं हैं तो भी उनका पार्टी में स्वागत है.


'पार्टी छोड़कर गए RSS के लोग थे'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोशल मीडिया वॉलंटियर्स की वर्चुअल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'डरने वाले बीजेपी में जाएंगे, बीजेपी डर दिखा कर अपने साथ करती है. जिन्हें डर लग रहा है वे जा सकते हैं. वैसे लोग जो पार्टी छोड़कर गए हैं वे RSS के लोग थे.' 


'बीजेपी की फेक न्यूज से डरें नहीं'


साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी की फेक न्यूज से डरने की जरूरत नहीं है. अगर प्रधानमंत्री कहते हैं कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन पर अच्छा काम किया है तो इस पर हंसने की जरूरत है. पीएम अगर कहते हैं कि भारत के क्षेत्र में चीन नहीं घुसा है तो भी उनपर हंसिए.


यह भी पढ़ें: डेल्टा से भी खतरनाक है कोरोना का ये वेरिएंट? इतने देशों में मचा रहा है तबाही


लगातार नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा रहे


बता दें, हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले नेताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आकर इनाम भी पा चुके हैं. इसके अलावा हाल में ही जितिन प्रसाद भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. राहुल के बयान को इसी 'भगदड़' से जोड़कर देखा जा रहा है. 


LIVE TV