जल्दी ही पटरियों पर दौड़ेंगी प्राइवेट ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की तैयारी
योजना के मुताबिक RFQ प्रक्रिया के तहत 16 जुलाई तक प्राइवेट प्लेयर्स से उनके सवाल मंगाए गए हैं.
नई दिल्ली: भारत सरकार 21 जुलाई को प्राइवेट प्लेयर ट्रैन प्रोजेक्ट के लिए पहली प्री बिड (Pre Bid) मीटिंग करेगी. सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने बेहद अहम और रेलवे के सबसे अनोखे कदम, प्राइवेट प्लेयर ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है.
योजना के मुताबिक RFQ प्रक्रिया के तहत 16 जुलाई तक प्राइवेट प्लेयर्स से उनके सवाल मंगाए गए हैं. 16 जुलाई अंतिम तिथि है. इसके बाद 21 जुलाई को पहली प्री बिड मीटिंग होगी.
ये भी पढ़ें- प्राइवेट ट्रेनों का किराया होगा फ्लाइट से कम, इस दिन से होंगी शुरू
रेल मंत्रालय का लक्ष्य है कि 31 जुलाई तक सभी सवालों के जवाब दे दिए जाएं. रेल मंत्रालय 12 अगस्त को एक और दूसरी प्री बिड मीटिंग करेगी जिसके लिए प्राइवेट प्लेयर 7 अगस्त तक अपने सवाल मंत्रालय को भेज सकते हैं.
दूसरी प्री बिड मीटिंग के बाद रेल मंत्रालय 21 अगस्त तक सभी सवालों के जवाब भेज देगी. सबसे अहम सरकार 8 सितंबर 2020 को प्राइवेट प्लेयर से आवेदन आमंत्रित करेगी.
रेल मंत्रालय के तय योजना के मुताबिक आवेदन (एप्लीकेशन ) आमंत्रित करने के 60 दिन के भीतर शॉर्टलिस्टेड एप्लीकेंट या आवेदकों की लिस्ट जारी करेगी. इसके बाद बिडिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.