Rajasthan- दिवाली दूर, लेकिन हवाई किराया अभी से आसमान पर, जयपुर आने के लिए करना होगा इतना खर्च
Rajasthan news: देश के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली के आगमन में अभी 2 माह का समय बाकी है, लेकिन इससे पहले ही एयरलाइंस ने हवाई यात्रियों की जेब ढीली करना शुरू कर दिया है. दिवाली पर घर आने वाले यात्रियों से आम दिनों की तुलना में 4 से 5 गुना तक हवाई किराया वसूल किया जा रहा है.
Rajasthan news: त्यौहारों पर आमतौर पर हर साल हवाई किराए की दरें बढ़ जाती हैं. जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों को इस बार भी दिवाली पर अधिक किराया चुकाना होगा. दिवाली के आगमन में अभी हालांकि 2 माह का समय बाकी है, लेकिन इससे पहले ही एयरलाइंस ने किराए की दरें बढ़ा दी हैं.
दरअसल, हवाई किराए की दरें केवल उन्हीं शहरों के लिए बढ़ी हैं, जहां पर बड़ी संख्या में जयपुरवासी पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में निवास करते हैं. दरअसल मुम्बई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद ऐसे शहर हैं, जहां पर बड़ी संख्या में जयपुर के छात्र.छात्राएं पढ़ाई करते हैं. इसी तरह इन शहरों में नौकरी या बिजनेस के सिलसिले में रहने वाले जयपुर वासियों की संख्या भी अधिक है. ऐसे में दिवाली से 2 से 3 दिन पहले जब ये लोग जयपुर आएंगे, तो उन्हें अधिक किराया चुकाना पड़ेगा. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो इन शहरों से जयपुर आगमन के लिए हवाई किराया बढ़ा है. दिवाली से पहले जयपुर से इन शहरों को जाने के लिए किराए की दरें लगभग सामान्य ही हैं.
जानिए, दिवाली पर किस शहर से कितना किराया
10 नवंबर को मुम्बई से जयपुर के लिए 10 फ्लाइट, किराया 9689 से लेकर 16389 रुपए . बेंगलुरु से जयपुर के लिए 5 फ्लाइट, किराया 16295 से लेकर 20717 रुपए . पुणे से जयपुर के लिए 2 फ्लाइट, किराया 13716 से लेकर 17425 रुपए . अहमदाबाद से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट, किराया 9246 से लेकर 11110 रुपए . चेन्नई से जयपुर के लिए 1 फ्लाइट, किराया 13232 रुपए . हैदराबाद से जयपुर के लिए 5 फ्लाइट, किराया 15334 से लेकर 16866 रुपए . कोलकाता से जयपुर के लिए 3 फ्लाइट, किराया 9884 से लेकर 11144 रुपए |
बड़ी बात यह भी है कि जयपुर से ज्यादातर बड़े शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी अच्छी है. केवल चेन्नई को छोड़ दें तो ज्यादातर बड़े शहरों के लिए औसतन 4 से 5 फ्लाइट उपलब्ध हैं. ऐसे में फ्लाइट्स की कमी नहीं है, लेकिन एयरलाइंस ने त्यौहार पर लाभ कमाने के लिए हवाई किराए की दरें बढ़ाई हैं. यहां यह देखना रोचक है कि बेंगलूरु से जयपुर आगमन के लिए हवाई किराया 20 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है. नियामक एजेंसी डीजीसीए यह दावा करता है कि सभी एयरलाइंस को किराया बहुत अधिक नहीं लेना चाहिए, लेकिन इस पर कोई रोक नहीं है. जबकि अभी एक सप्ताह बाद की फ्लाइट्स में टिकट देखेंगे तो किराए की दरें काफी कम हैं.
अभी एक सप्ताह बाद के लिए हवाई किराया
18 सितंबर को मुम्बई से जयपुर आगमन के लिए किराया 2664 से 3870 रुपए इसी दिन बेंगलूरु से जयपुर आगमन के लिए 5938 से लेकर 7256 रुपए |
ये भी पढ़ें-
तांबे का पानी पीते समय ना करें ये गलती, बन जाएगा जहर
साइटिका और नसों के दर्द से मिलेगा गारंटी छुटकारा!ये है फ्री इलाज
Rajasthan Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम,इन जिलों में तेज बारिश