Ajmer: नसीराबाद सेना क्षेत्र में मनाया 196 वां गनर्स डे, पूर्व सैनिकों ने लिया हिस्सा
जमेर के नसीराबाद सेना क्षेत्र में 196 वां गनर्स डे मनाया.गनर्स दिवस के उपलक्ष में नसीराबाद के अग्निबाण तोपखाना समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अजमेर, पुष्कर, ब्यावर सहित निकटवर्ती क्षेत्रों के सौ से अधिक पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार जनों ने हिस्सा लिया.
Ajmer: अजमेर के नसीराबाद सेना क्षेत्र में 196 वां गनर्स डे कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया. नसीराबाद सेना के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी ने कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार, सैन्य अधिकारियों और सैन्य जवानों को संबोधित करते हुए, सेना के 196 वें गनर्स दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर ब्रिगेडियर मुखर्जी ने कहा कि सेना का गनर एक दिन सेवा देने के बाद भी सदैव गनर ही कहलाता है. उन्होंने सेना के गनर्स डे के बारे में विस्तृत से जानकारियां देते हुए, कार्यक्रम में मौजूद सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, सैन्य जवानों और उनके परिजनों से व्यक्तिगत मुलाकात करके उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारियां हासिल की और समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया.
गनर्स डे के इस मौके पर सेना के हेड क्वार्टर से ऑनलाइन जुड़कर पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में मोबाईस स्थानीय सेना चिकित्सालय के सहयोग से मेडिकल कैंप भी लगाया गया. जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य की जांच करके आवश्यक परामर्श और दवाइयां दी गई. नसीराबाद में 196 वें गनर्स दिवस के उपलक्ष में नसीराबाद के अग्निबाण तोपखाना समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अजमेर, पुष्कर, ब्यावर सहित निकटवर्ती क्षेत्रों के सौ से अधिक पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार जनों ने हिस्सा लिया.
भारतीय तोपखाना अभिलेख के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से वार्तालाप किया. कार्यक्रम के दौरान नसीराबाद के स्टेशन कमांडर ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों द्वारा किए गए त्याग और उत्कृष्ट देश सेवा के लिए कृतज्ञता व्यक्त की.
क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर