2023 तक शहरों के साथ अभियान चलाएगा प्रशासन, ब्यावर नगर परिषद बांटेगा 10 हजार पट्टे
अजमेर संभाग पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी परिवार को अवासीय पट्टा जारी हो, ताकि उन्हें राज्य सरकार सहित अन्य वित्तीय संस्थाओं की और से मिलने वाली मदद और छूट का लाभ मिल सके.
Beawar: अजमेर संभाग पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी परिवार को अवासीय पट्टा जारी हो, ताकि उन्हें राज्य सरकार सहित अन्य वित्तीय संस्थाओं की और से मिलने वाली मदद और छूट का लाभ मिल सके. गुरुवार को ब्यावर नगर परिषद में शहर के 201 परिवारों को पट्टा वितरण कार्यक्रम में उपस्थित थे.
Diwali 2022: इस बार दिवाली को बनाए यादगार, घूम आएं रंगीला राजस्थान
चारण ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार की और से मार्च 2023 तक प्रशासन शहरों के संग अभियान जारी रहेगा. अभियान के तहत नगर निकायों की और से पूर्व में करवाएं गए सर्वे की जांच की जाकर पात्र परिवारों को आवासीय पट्टें दिए जा रहे है. उन्होंने बताया कि ब्यावर नगर परिषद का 10 हजार पट्टे वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य के अनुरूप परिषद की और से अक्टूबर माह में ही 7 सौ पट्टों का वितरण परिषद की और से किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद में अभी भी तीन हजार आवेदन लंबित है जो कि जोनल प्लान की स्वीकृति पर के पश्चात जारी कर दिए जाएंगे.
शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
साथ ही 69ए के लगभग 4 सौ आवेदन भी परिषद में लंबित है उन पर भी नगर परिषद प्रशासन सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निस्तारण किया जाएगा. इस दौरान नगर परिषद आयुक्त विकास कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आवेदकों को पट्टे दिए जा रहे है. अभियान के तहत किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परिषद सभापति गोविन्द पंडित ने कहा कि नगर परिषद की और से राज्य सरकार की रीति-नीती तथा मंशा के अनुसार पात्र लोगों को पट्टें दिए जा रहे है. गुरुवार को पट्टा वितरण कार्य के दौरान पार्षद भरत बाघमार, राकेश साहू , अजय मून्दडा, घनश्याम फुलवारी, विकास दगदी और अजय स्वामी आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व संभाग पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने शिविर की समीक्षा बैठक ली तथा शिविर के कार्यों की गतिशील बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए. बैठक में सभापति गोविन्द पंडित, आयुक्त विकास कुमावत, अभियंता पीएस गुर्जर, सुनील यादव, मोहिन्दराय फुलवारी तथा सुरेश काठात सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
Reporter- Dilip Chouhan