RPSC भर्तियों पर CM Ashok Gehlot बोले - समय पर पूरी होनी चाहिए
राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना को आज 72 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 73वां स्थापना दिवस आयोग परिसर में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से जयपुर में ही बैठकर समारोह में शामिल हुए.
Ajmer: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आयोग को अपनी विश्वसनीयता आम लोगों के बीच बढ़ानी होगी.
साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने आयोग के वर्तमान अध्यक्ष शिव सिंह राठौर की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोग बेहतर काम कर रहा है और इसके द्वारा किए जा रहे नवाचार प्रदेश के बेरोजगारों में आयोग की विश्वसनीयता को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- RPSC का 73वां स्थापना दिवस, नवाचारों और अभिनव प्रयोग के लिए CM Gehlot ने दी बधाई
राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना को आज 72 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 73वां स्थापना दिवस आयोग परिसर में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से जयपुर में ही बैठकर समारोह में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में आयोग के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह आयोग ने बेरोजगारों के हितों में नवाचार किए हैं. उनका असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार और आयोग के सामंजस्य से प्रदेश के बेरोजगारों में एक नया विश्वास पैदा हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित की गई उस वीडियो फिल्म की भी जमकर प्रशंसा की, जिसमें आयोग के तहत तर सालों के सफर को दिखाया गया है और साथ ही आयोग के कामकाज की जानकारी भी दी गई है.
अभ्यर्थियों को आयोग की कार्यशैली की जानकारी मिलेगी
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से अभ्यर्थियों को आयोग की कार्यशैली की जानकारी मिलेगी, जिससे उनमें व्याप्त भ्रांतियां दूर होंगी, यह डॉक्यूमेंट्री आयोग अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ के निर्देशन में आयोग के नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी नवीन आनंदकर द्वारा तैयार की गई थी, कार्यक्रम के दौरान आयोग अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिल रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आयोग प्रदेश के बेरोजगारों, यहां की जनता और सरकार की भावना के अनुरूप काम करेगा.
आयोग ने जारी किया 73 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर
इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ ने आयोग की 73 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया, जिसकी प्रशंसा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन के दौरान भी की और उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं का तय समय सीमा में होना और उसके लिए कैलेंडर का जारी किया जाना एक अच्छा कदम है लेकिन आयोग को इसे परंपरा बनाकर हर साल जारी करना होगा.
पूर्व अध्यक्ष और सदस्यों का किया गया सम्मान
राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत तर में स्थापना दिवस के अवसर पर आयोग अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ द्वारा आयोग के पूर्व सदस्य अध्यक्षों और अधिकारियों का भी सम्मान किया गया. इस सम्मान समारोह में आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे हबीब खान गौरान बीएम शर्मा एम एल कुमावत श्याम सुंदर शर्मा और आरडी सैनी के साथ ही पूर्व सदस्य दिलीप सिंह, केएल बगड़िया और एस एल मीणा का भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर आयोग के सचिव रहे आईएएस अधिकारी केके पाठक और संयुक्त सचिव रही दीप्ति शर्मा का भी सम्मान किया गया.
Reporter- Manveer Singh Chundawat