अजमेर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से की अपील, कनेक्शन काटने के फर्जी संदेशों से सावधान
अजमेर डिस्कॉम ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि कनेक्शन काटने के फर्जी संदेशों से सावधान रहें. साइबर ठग उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फर्जी विद्युत बिल और संदेश भेजकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है.
Ajmer: अजमेर डिस्कॉम ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि कनेक्शन काटने के फर्जी संदेशों से सावधान रहें. साइबर ठग उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फर्जी विद्युत बिल और संदेश भेजकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है. डिस्कॉम शाम 6 बजे के बाद किसी का भी कनेक्शन नहीं काटता है. डिस्कॉम के अधिकृत नम्बरों से मिले संदेशों पर ही विश्वास किया जाए.
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि उपभोक्ताओं और आमजन को बिजली बिल बकाया होने की वजह से कनेक्शन काट देने की चेतावनी से भरे संदेश साइबर ठगों द्वारा भेजे जा रहे है. जब उपभोक्ता और आमजन द्वारा संदेश में दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क किया जाता है, तो साइबर ठगों द्वारा बिजली बिल को अपडेट करने के नाम पर ओ.टी.पी मांगा जाता है. ओ.टी.पी शेयर करते ही साइबर ठगों द्वारा हजारों रुपयों की राशि उड़ा ली जाती है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर शुरू, अगले 24 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी
निर्वाण ने बताया कि ऐसे कई मामलों में साइबर ठग द्वारा अपने आपको बिजली कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उपभोक्ता और आमजन को एक नंबर बताकर उस पर बिजली का बिल जमा करवाने के लिए कहा जाता है, फिर दिए गए नंबरों पर कुछ राशि भेजने के साथ ही उनके खातों से हजारों रुपये की राशि साइबर ठगों द्वारा उड़ा ली जाती है. प्रबंध निदेशक निर्वाण ने आम बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठगों से सावधान रहे.
अजमेर डिस्कॉम के कुछ उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन काटने संबंधी संदेश अनाधिकृत मोबाइल नंबरों से प्राप्त हो रहे है. इस संबंध में सभी आमजन को सूचित किया जाता है कि अजमेर डिस्कॉम की अधिकारिक आई डी- AJMSMS/AJMVVN/AVVNLS/AVVSMS के अलावा किसी भी अन्य नंबर से प्राप्त संदेशों को नजरअंदाज करें. साथ ही उन्होंने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा विद्युत बिल बकाया पर सायं 6 बजे बाद कनेक्शन नहीं काटा जाता है.
Reporter: Ashok Bhati
अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
PM एक धर्म को चुन रहे हैं, शांति-अहिंसा के लिए राजस्थान में खुलेगा विभाग: CM गहलोत
किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन समाज का झंडा, कही बड़ी बात
मसूरी में बिहार के इस IAS के गाने पर थिरक चुकी हैं टीना डाबी, अब वायरल हो रहा वीडियो