Ajmer News: 22 साल की लड़की पर गंदी नजर रखता था `बाबा`, भाई ने रेत डाला गला
गंज थाना पुलिस ने रात के अंधेरे में हुए बुजुर्ग लाडू चीता ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Ajmer News: गंज थाना पुलिस ने रात के अंधेरे में हुए बुजुर्ग लाडू चीता ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को बापर्दा रखा गया है, जिन से वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
मुख्य आरोपी ने मृतक लाडू उर्फ बाबा के द्वारा उसकी बहन की स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए और रुपयों की डिमांड करने के साथ ही गलत नियत रखने पर दोस्त के साथ गला रेत कर हत्या कर दी थी.
अजमेर शहर एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि गंज थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को लाडू चीता की अज्ञात हत्यारों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस ब्लाइंड मर्डर को लेकर पुलिस द्वारा अपनी जांच को आगे बढ़ाया गया और पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडू चीता के बेटे ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया था कि उसके पिता की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है, जिसके बाद मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. इसके बाद टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास में पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी महबूब अहमद और उसके दोस्त अजय प्रकाश कनोजिया को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में सामने आई यह बात
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महबूब ने बाबा के द्वारा उसकी बहन की झाड़-फूंक से इलाज करने की बात कही थी लेकिन उस पर गलत नियत रखने लगा था. इसके साथ ही बहन कि स्वास्थ्य के लिए पैसों की डिमांड भी लगातार की जा रही थी, जिसके कारण उसने आहत होकर बाबा की गला रेत कर हत्या की है. दोनों आरोपी बा पर्दा गिरफ्तार किए गए हैं, जिनसे मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है.