Nasirabad, Ajmer News: पीसांगन थाना क्षेत्र के सेठन में गोविंदगढ़ रोड पर मंगलवार रात पौने 9 बजे कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने की टक्कर हो गई लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी नरपत राम बाना के मुताबिक, पुष्कर थाना क्षेत्र के खोरी निवासी लोकेंद्र सिंह रावत थाना क्षेत्र के अखेपुरा में बारात लेकर आया था. जहां पर लोकेंद्र सिंह बारातियों और दूल्हे को छोड़कर अपनी कार से सेठन की ओर जा रहा था. इसी दौरान अखेपुरा निवासी बन्ना सिंह रावत सेठन से अखेपुरा की ओर जा रहा था. तभी सेठन के गोविंदगढ़ रोड़ पर दोनों वाहनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. 


यह भी पढ़ें- डकैती की योजना बनाते 4 बदमाश गिरफ्तार, 2 देसी तमंचा और आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद


थानाधिकारी बाना ने बताया कि हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि टक्कर के बाद कार का ऐक्सल टूट कर टायर बाहर निकलते हुए कार उल्टी दिशा में अखेपुरा की ओर मुड़ गई. वहीं, ट्रैक्टर के आगे पीछे के टायर की डैस्क और कैची मुड़कर ट्रॉली मौके पर ही पलट गई लेकिन गनीमत रही कि दोनों वाहन चालकों लोकेंद्र सिंह रावत और बन्नासिंह रावत हादसे में सकुशल सुरक्षित बच गए. 


सड़क पर लग गया जाम
टक्कर के बाद दोनों वाहनों को सड़क से एक तरफ करवा कर आवागमन सुचारू किया. थानाधिकारी नरपतराम बाना ने बताया कि मामले की सूचना पर वह एएसआई हजारीलाल मीणा, सोहन काठात, सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल छोटूलाल कारबाल और पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.


यह भी पढ़ें- Jaipur: भर्ती परीक्षाओं में पास कराकर नौकरी लगवाने का झांसा देने वाली गैंग का खुलासा, 1 अरेस्ट


हादसे का कारण यह भी
वर्तमान में ब्यावर से निम्बी जोधा साढ़े 7 मीटर चौड़ाई की सड़क और नसीराबाद से पादुकलां 7 मीटर चौड़ाई की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. दोनों राजमार्ग पीसांगन से लेकर वाया फतेहपुरा, सेठन, अखेपुरा होते हुए गोविंदगढ़ तक एक साथ चलेंगे लेकिन पीसांगन से गोविंदगढ़ तक 13 किलोमीटर सड़क साढ़े 5 मीटर की चौड़ाई की बनाई जा रही है जबकि पीसांगन से गोविंदगढ़ के मध्य वाहनों का भार दुगुना है. जिस जगह रात को हादसा हुआ, उससे 5 सौ मीटर की दूरी पर भी सेठन के पास दोपहर में भी पिकअप और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हुई थी. हादसे में फतेहपुरा निवासी हरदिन कुमावत घायल हुआ था.