अजमेर: राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने विजय जुलूस निकालकर आंदोलन किया खत्म, काम पर लौटने का लिया फैसला
Ajmer: राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने आज अजमेर न्यायालय के बाहर विजय जुलूस निकालते हुए अपने आंदोलन को खत्म कर काम पर लौटने का निर्णय लिया है. न्यायिक कर्मचारियों का कहना है कि सुभाष मेहरा मौत मामले में लंबे समय से ही कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन किया जा रहा था और अब करीब 15 दिन बाद सरकार उच्च न्यायालय और पुलिस ने उनकी मांगों पर सहमति जाहिर करते हुए समझौता किया है.
Ajmer: राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने आज अजमेर न्यायालय के बाहर विजय जुलूस निकालते हुए अपने आंदोलन को खत्म कर काम पर लौटने का निर्णय लिया है. न्यायिक कर्मचारियों का कहना है कि सुभाष मेहरा मौत मामले में लंबे समय से ही कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन किया जा रहा था और अब करीब 15 दिन बाद सरकार उच्च न्यायालय और पुलिस ने उनकी मांगों पर सहमति जाहिर करते हुए समझौता किया है.
लिखित समझौतों के आश्वासन के बाद सभी कर्मचारी आज विजय जुलूस निकालते हुए अपने काम पर लौटेंगे. लंबे समय से न्यायिक कार्य प्रभावित होने पर कई पक्षकारों और अधिवक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसे लेकर उन्होंने खेद भी जाहिर किया है.
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखी 'पीली ओढ़नी वाली महिला', इंटरनेट पर वायरल
साथ ही उन्होंने कहा कि अब सभी काम सुचारू होंगे इसे लेकर उन्होंने अपने आंदोलन की जीत बताते हुए जुलूस भी निकाला और बताया कि न्यायिक कर्मचारियों की एकता की जीत हुई है. कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं अब जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, जिससे कि यह स्पष्ट होगा कि न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत हुई है या फिर हत्या. सुभाष लंबे समय से प्रताड़ित किए जा रहे थे, जिसके चलते उनके साथ यह घटना घटित हुई है.
Reporter: Ashok Bhati
खबरें और भी हैं...
Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने भरी सभा में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दी ये नसीहत
Bizzare News : एक रात की ही क्यों होती किन्नर की शादी ?
लव ट्रायंगल में ‘लेडी डॉन' रेखा मीना ने करवाया दोस्त का मर्डर! देखें तस्वीरें