Ajmer: पुलिस थाने के बाहर एक ही दुकान में हुई 5वीं बार चोरी, देखिये पूरा वीडियो
वारदात में शामिल चोर पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं जिसे लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है. पीड़ित जनरल स्टोर की दुकान मालिक मनोहर गमनानी ने बताया कि विगत 5 दिसंबर को भी दुकान में चोरी की वारदात हुई थी.
Ajmer: अजमेर की क्रिश्चियन गंज पुलिस चौकी के सामने अज्ञात बदमाशों ने पांचवीं बार चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दुकान में रखी नगदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए.
इस वारदात में शामिल चोर पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं जिसे लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है. पीड़ित जनरल स्टोर की दुकान मालिक मनोहर गमनानी ने बताया कि विगत 5 दिसंबर को भी दुकान में चोरी की वारदात हुई थी. इस संबंध में भी शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और एक बार फिर दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
दुकान में रखे हजारों रुपए के साथ ही ड्राई फूड और महंगे सामान लेकर चोर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि उनकी इस दुकान में अब तक 5 बार चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह जब चाहे तब वारदात को अंजाम दे रहे हैं जबकि यह दुकान क्रिश्चियन गंज पुलिस चौकी के ठीक सामने है.
इस वारदात में शामिल चोर पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं जिन्हें लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पीड़ित ने बताया कि पुलिस चौकी के सामने अगर इस तरह की वारदात होगी तो फिर आमजन में पुलिस के प्रति किस तरह से विश्वास पैदा होगा ऐसे में ऐसे बदमाशों पर ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे कि अपराधियों में खौफ पैदा हो सके.
Reporter-Ashok Singh Bhati
खबरें और भी हैं...
Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल
CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी
गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ