बार एसोसिएशन ब्यावर की नामांकन प्रक्रिया हुई पूर्ण,नाम वापसी के बाद होगी तस्वीर साफ
राजस्थान न्यूज: बार काउंसिल की और से प्रदेशभर में सभी बार एसोसिएशन के चुनाव एक साथ 8 दिसंबर को करवाये जाएंगे.
ब्यावर न्यूज: बार एसोसिएशन ब्यावर के चुनाव 8 दिसबंर को संपन्न होंगे. चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई. मंगलवार को नाम वापसी के बाद चुनावी तस्वीर साफ होगी. बार एसोसिएशन के लिए संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट चंद्रविजय सिंह, रामेन्द्र कुमार शर्मा तथा दिलीपसिंह गौरा ने उपाध्यक्ष पद के लिए बालकिशन गोठवाल, नितेश वर्मा तथा सुनील दुबे ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
इसी प्रकार सचिव पद हेतु कमल कुमार लोढ़ा, तुषार दुबे, ऋषिराजसिंह चौहान तथा सहसचिव पद के लिए लोकपालसिंह चौहान, नरेन्द्र कुमार अरोडा, कोषाध्यक्ष पद होतु बलवंतसिंह चौहान तथा ईश्वरचंद सौलंकी तथा पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए शंभूसिंह यादव तथा नुसरत बानो ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के लिए बृजमोहनसिंह चौधरी, ईजराइल, मुकेश कुमार भाटी, जयसिंह, सुरेन्द्र कुमार राठौड़, यशवंत चौहान, जयप्रकाश जांगिड द्वितीय, भंवरलाल भट्ट तथा लक्ष्मी ने अपना नामांकन पत्र जमा करवाया है. मंगलवार को दोपहर 3 बजे नाम वापसी प्रक्रिया के दौरान चुनावी तस्वीर साफ पाएगी.
बता दें कि बार काउंसिल की और से प्रदेशभर में सभी बार एसोसिएशन के चुनाव एक साथ 8 दिसंबर को करवाये जाएंगे. इस बार संबंधित बार एसोसिएशन का सदस्य केवल नामित बार एसोसिएशन में ही मत दे सकेगा. सोमवार को चुनाव लड़ने वाले उममीदवार साथी एडवोकेट साथियों से मत देने की मनुहार करते दिखाई दिए.
एक पेड़, एक फंदा और एक प्रेम कहानी... जिसके अंत ने पूरे गांव को झकझोर दिया