ब्यावर में शिशु घर के पालने में गूंजी किलकारी, कपड़े में लिपटा मिला एक दिन का नवजात
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के शिशुघर के पालने में गुरुवार को एक नवजात की किलकारी गूंजी.
Ajmer News : राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के शिशुघर के पालने में गुरुवार को एक नवजात की किलकारी गूंजी. पालने में किसी शिशु के रोने की आवाज सुनकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि पालने में कपड़ों में लिपटा एक बच्चा लेटा हुआ है.
इस दौरान पालना गृह के कर्मचारियों ने बच्चें को गोद में उठाकर स्पेशल चाइल्ड केयर यूनिट में पहुंचाया और इसकी जानकारी प्रभारी डॉ. पीएम बोहरा को दी. जानकारी मिलते ही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएम बोहरा अस्पताल पहुंचे और बच्चें का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उसका उपचार शुरू किया. डॉ. पीएम बोहरा ने बताया कि गुरुवार सुबह पालना घर की घंटी बजी थी. घंटी की आवाज सुनकर स्पेशल यूनिट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जहां पालने में एक बच्चा कपडों में लिपटा हुआ मिला. उन्होंने बताया कि बच्चा की उम्र एक दिन है और वजन करीब 2 किलो है. बच्चें को शिशु वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है.
साथ ही पुलिस और चाइल्ड लाइन केयर अजमेर को इसकी सूचना दे दी गई है. बच्चें के स्वस्थ्य होते ही उसे चाइल्ड लाइन केयर अजमेर के सुपुर्द कर दिया जाएगा. उधर अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती इस बच्चों की वार्ड के सभी कर्मचारी विशेष रूप से देखभाल कर रहे है.
Reporter- Dilip Chouhan
ये भी पढ़े..
जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास
दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल