Beawar, Ajmer News: अजमेर के ब्यावर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार उपखण्ड स्थित समस्त न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान बैंच संख्या एक में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. जितेन्द्र सांवरिया ने कुल 160 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामे के माध्यम से किया. जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 58 प्रकरणों में पीडि़तों के पक्ष में 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार रूपए के अवार्ड पारित किये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी प्रकार बैंच संखया 2 में अतिरिक्त मुख्खय न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक ब्यावर महावीरसिंह चारण व तहसीलदार मोहनसिंह राजावत द्वारा मजिस्ट्रेट स्तर के न्यायालयों में लंबित 438 प्रकरणों तथा राजस्व न्यायालयों में प्री-लिटिगेशन व लंबित 2791 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के आपसी राजीनामे के आधार पर निस्तारण में ब्यावर बार संघ अध्यक्ष अधिवक्ता हनुमान सिंह राठौड, सचिव जितेन्द्र सिंह पंवार, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह गोरा, वरिष्ठ अधिवक्ता ललित सटाक, टीकमसिंह चौहान, एएस ऑबरोय, सिकंदर अली, एलके व्यास, माधवगोपाल गर्ग, प्रवीण जैन, बलवंतसिंह चौहान, जयप्रकाश जांगिड़, मुकेश दवे, एएस ओबरॉय, नोरत गोस्वामी, बालकिशन गोठवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, भरत साखला, सोहनलाल शर्मा, मोहम्ममद अशफाक, भूपेन्द्र सिंह तोमर, ऋषिराज सिंह, नरेन्द्र शर्मा, संजय नाहर, जसवंत तंवर, सुश्री संतोष अग्रवाल, शेलेन्द्र गण्डेर एवं अन्य समस्त अधिवक्तागण का विशेष योगदान रहा.


राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने के लिए तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. जितेन्द्र सांवरिया ने विभिन्न बीमा कम्ंपनी, बैंक तथा वित्तिय संस्थाओं के अधिकारीगण तथा बार संघ के समस्त अधिवक्तागण तथा आमजन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया.


Reporter - Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


Petrol-Diesel Price Rajasthan: पेट्रोल डीजल के नए रेट हुए जारी, जानिए क्या है आज के दाम


मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की


नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात


BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव