Beawar: रविवार को शहर के चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा के नेतृत्व में मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य और कांग्रेस प्रत्याशी पारस पंच ने शिकरत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः विधायक मीणा के बयान के बाद किरोड़ी लाल मीणा बोले- गुरु तो गुड़ रह गए, चेला बन गए शक्कर


इस दौरान सेवादल पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया . इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने ध्वजारोहण कर किया इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने झंडे को सलामी दी. इसके पश्चात राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को गांधी टोपी एवं सूत की माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में पारस पंच ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जिसके नेताओं ने अंग्रेजों के शासनकाल में उनसे संघर्ष कर देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया. 


यह भी पढ़ेंः खनन माफियाओं ने बाणगंगा और सांवा नदी को किया खोखला, रात में खनन का वीडियो हुआ वायरल


पंच ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से दलित, शोषित तथा गरीबों की आवाज बनकर उनके दुख दर्द दूर करने का काम किया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपनी प्रतिभा को निखारने का आम कार्यकर्ता को पूरा मौका देती है. उन्होंने कहा कि हमें राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचार कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिए. इस दौरान शर्मा ने राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. 


यह भी पढ़ेंः महंगे कैमरे से वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए की चोरी, 3 गिरफ्तार


उन्होंने कहा कि देश में बडे लंबे समय बाद कांग्रेस नेता ने 35 सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अपार जनसमर्थन मिलने से भाजा बौखलाई हुई. इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही.


इस दौरान पीसीसी सदस्य एवं कांग्रेस प्रत्याशी पारस पंच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, सेवादल अध्यक्ष विक्रम सोनी, बालू राम सेन, पूर्व सेवादल अध्यक्ष सी पी शर्मा, पूर्व सभापति शांति डाबला, रामलाल लखन, जगदीश राठौड़, भंवरलाल वैष्णव, पूर्व पार्षद बाबूलाल पंवार,श्याम सुंदर शर्मा, हनुमान चौधरी, मोती लाल फुलवारी, विकास दगदी, अजय स्वामी, रामनिवास सेन, सोमदेव साहू, रामस्वरूप डागर, मुकेश जोशी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Reporter- Dilip Chouhan