Beawar, Ajmer News: अजमेर के ब्यावर में चार माह के चातुर्मास के बाद नगर में वर्षावास कर रहे जैन साधु संतो और महासतियां जी का शहर से विहार हुआ. नगर के जैनाचार्य विजयराज मार्ग के नवकार भवन, अभिशेक भवन और पौषधशाला से शुरू हुई विहार यात्रा में भारी तादाद मे श्रावक-श्राविकाएं उमड़े. नानेश पट्टधर जैनाचार्य विजयराजजी महारासा के सुशिष्य संत नवीनप्रज्ञ मुनि ने अपने साथी संत जाग्रत मुनि, अभेदप्रिय मुनि के साथ सवेरे जैसे ही विहार हेतु नवकार भवन से बाहर निकले, तो भक्तों ने भगवान महावीर आचार्य नानेश और आचार्य विजय गुरु की जय-जयकारों से क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संत मंडल की विहार यात्रा नवकार भवन से शुरू होकर रामनगर कॉलोनी, विनोद नगर, ब्रह्मानांद मार्ग से उदयपुर रोड़ होती हुई सांकेत नगर सुश्राविका शारदा विजयराज छलानी के आवास पर पहुंची, जहां संतो का छलानी परिवार ने श्री संघ के साथ संत मंडल की वंदन नमन कर अगुवाई की है. विहार मार्ग में महिला मंडल की अध्यक्ष कौशल्या ढेड़िाया के नेतृत्व मे मंगल गीत गाते हुए चल रही थी, तो युवा संघ के विनोद लोढ़ा और पदम छलानी के नेतृत्व में युवा लौट के वापस जल्दी आना ब्यावर शहर को भूल न जाना, त्रिशला नन्दन वीर की जय बोलो महावीर की, जय जयकार-जय जयकार विजय गुरु की जय जयकार आदि नारे लगाते हुऐ चल रहे थे. 


विहार के दौरान छल्लानी बगिची में संत नवीनप्रज्ञ मुनि की पावन निश्रा में पेसठीया यंत्र का तीन बार और महामंत्र नवकार का सामूहिक जाप के बाद मांगलिक पाठ हुआ. इसी क्रम में नेहरू गेट स्थित चातुर्मास स्थल अभिषेक भवन से आचार्य विजयराज महारासा संघ की वरिष्ठ महासती चिंतनशिला और वसुमतिश्री ने अपनी सहयोगी साध्वी कुमुदश्री और मुक्ताश्री के साथ विहार कर पन्ना कॉलोनी स्थित सुश्रावक पन्नालाल-सुरेन्द्र कुमार लोढ़ा के यहां पहुंचे. 


वहीं जवाहर भवन मार्ग स्थित सेठ चंपालाल जैन पौषध शाला वर्षावास स्थल से वरिष्ठ महासती तारा कंवरजी ने अपनी सहयोगी महासती के साथ विहार कर संघप्रमुख हुक्मीचंद सिंघवी के विनोद नगर आवास पहुंचे. वरिष्ठ महासती श्री वसुमति महारासा के पावन सानिध्य मे एक घंटे तक लगातार सामायिक साधना के साथ श्रावक और श्राविकाओं ने नवकार महामंत्र का सामुहिक जाप कर नवकार की स्वर लहरियों को क्षेत्र को गूंजायमान किया. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान में रिपीट करनी है कांग्रेस की सरकार तो सचिन पायलट को बनाओं मुख्यमंत्री - राजेंद्र गुढ़ा


इस मौके पर संघ के सुरेन्द्र कुमार पंकज लोढ़ा ने जाप साधकों को प्रभावना देकर बहुमान किया. विहार यात्रा में संघ अध्यक्ष स पतराज ढेडिया, उतमचंद छलानी, औंकारमल लोढ़ा, पारसमल जैन, गणपतराज लोढ़ा, राजेन्द्र कर्नावट, कमल छल्लानी, शांतिलाल कोठारी, विजयराज छल्लानी, दुलीचंद मकाणा, हुक्मीचंद मुथा, तिलोकचंद ढेडिया, महावीर श्रीश्रीमाल, प्रकाश जैन, विनोद सांखला, अर्पित छाजेड, हर्ष लोढ़ा, महावीर लोढ़ा, कमल कोठारी, गौतम छल्लानी, सचिन गादिया, नेमीचंद तातेड, नेमीचंद लोढ़ा, हितेश श्रीश्रीमाल, पदम कटारिया, तिलोक मुथा, मुकेश डूगंरवाल, राजेन्द्र टोडरवाल, शशि कर्नावट, अनिता ढेडिया, पूजा छलानी, नीरु जैन, अमृता छलानी और मंजू टोडरवाल सहित सैकड़ो श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया है.


Reporter: Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


IAS टीना डाबी ने खास अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, ब्लू सूट में दिखी बेहद क्यूट


जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास


दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल