ब्यावर: रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार
Beawar, Ajmer: आरपीएफ ब्यावर ने रेलवे संपति चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरोह का एक सदस्य अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है. गिरफ्तार पांचों आरोपियों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है और सभी आरोपी रेलवे टेलिफोन हट्स और मोबाइल टॉवरों को अपना निशाना बनाते हुए उनकी बैट्रिया चुराते थे.
Beawar, Ajmer: आरपीएफ ब्यावर ने रेलवे संपति चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरोह का एक सदस्य अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है. गिरफ्तार पांचों आरोपियों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है और सभी आरोपी रेलवे टेलिफोन हट्स और मोबाइल टॉवरों को अपना निशाना बनाते हुए उनकी बैट्रिया चुराते थे.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नया ग्राम बांगड नगर और सेंदडा स्टेशन से चुराई गई 2 बैट्रिया भी बरामद की है. जीआरपी थाना प्रभारी सावित्री सैनी ने बताया कि डीडीएफसी के एसएनटी अजय कुमार ने 1 दिसबंर को आरपीएफ थाने में नया ग्राम बांगड नगर से 48 और सेंदडा स्टेशन से भी 48 बैट्रियां चोरी होने की एक शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत पर आरपीएफ एसपी अजमेर अजिताभ के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. टीम में क्राइम निरीक्षक आरपीएफ अजमेर राजकुमार को भी शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : फ्लाइंग किस के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया ये इशारा
थानाधिकारी सैनी ने बताया कि टीम गठन के बाद टीम सदस्यों ने चोरी का अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान के दौरान टीम के 17 नवबंर को तिलोनिया स्टेशन पर चोरी हुई घटना में गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल के आधार पर जांच की गई तो चोरी का तरीका समान पाए जाने पर तिलोनिया चोरी के आरोपियों के घरों पर दबिश देकर उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने इस प्रकार की चोरियां करना कबूल किया.
इस पर टीम ने चोरी के मुख्य आरोपी मोहममद हुसैन पुत्र रज्जाक निवासी नरेगा तहतील दूद जयपुर, रज्जाक उर्फ जनरेटर पुत्र छोटू खां निवासी मौजमाबाद तहसील दूदू, अमरचंद उर्फ अंकित पुत्र लक्ष्मण हरिजन निवासी साली तहसील दूद जिला जयपुर और चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी दीन मोहममद पुत्र ईमामुद्दीन गुलाबी नगर जयपुर और आरिफ पुत्र कमरूद्दीन निवासी इंद्रगढ़ जिला बूंदी को गिरफ्तार कर लिया है.
थानाधिकारी सैनी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया है कि वे रेलवे टेलिफोन हट्स और मोबाइल टावरों में लगी बैट्रियों की चोरी कर जो उनकी अच्छी कीमत देता है उनको बेच देते है. आरोपियों की निशानदेही पर फिलहाल 2 बैट्रियां कबाडियों से बरामद की गई है. शेष बैट्रियों की बरामदगी के लिए अन्य कबाडियों की धरपकड़ जारी है, उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 150 से अधिक मामले दर्ज है.
Reporter: Dilip Chouhan
खबरें और भी हैं...
बारात से ही अचानक दूल्हा पहुंचा अस्पताल, वजह पता लगते ही दुल्हन बोली- शादी तो नहीं करूंगी
चिकित्सा विभाग के आदेश से निजी नर्सिंग कॉलेज संचालकों की बढ़ी परेशानी, सरकार से लगाई गुहार