Beawar News: पर्यूषण पर्व समापन पर निकाली शांतिनाथ भगवान की भव्य रथ यात्रा, श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाएं ने लगाए जैन धर्म के जयकारे
जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के समापन के बाद रविवार को जैन धर्म के16वें तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान की दिव्य रथ यात्रा पूरे हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा भक्ति के साथ निकाली गई. रथ यात्रा का भव्य आगाज पाली बाजार स्थित श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से जय जयकारों के साथ हुआ.
Beawar News: जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के समापन के बाद रविवार को जैन धर्म के16वें तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान की दिव्य रथ यात्रा पूरे हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा भक्ति के साथ निकाली गई. रथ यात्रा का भव्य आगाज पाली बाजार स्थित श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से जय जयकारों के साथ हुआ. भगवान की रथ यात्रा में जैन समाज के श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाएं उमड़े.
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपोगच्छ संघ के प्रमुख संत सिद्धेश चंद सागर महाराज व संत सिद्धचंद सागर महाराज की पावन निश्रा में एवं संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र खींचा व संघ प्रमुखों के नेतृत्व में पाली बाजार स्थित श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से भगवान को एक पालकी में विराजमान कर भव्य वरघोड़ा निकाला गया. जिसमे श्रावकों ने पूजा के परिधान व मस्तक पर मुकट लगाकर रथ यात्रा में शिरकत की.
श्रद्धाशील श्रावकों ने एक पालकी में प्रभु को विराजित कर पूरे नगर में भ्रमण करवाया. रथ यात्रा मार्ग में जैन-अजैन श्रद्धालुओं ने भगवान के दिव्य दर्शन कर अभिभूत एवं पुलकित हुए. श्री शांतिनाथ भगवान की रथ यात्रा बैंड बाजो व ढोल ढमाकों, नगाड़ों के साथ जैन मंदिर से जैन धर्म के जयकारों के साथ एकता सर्किल, सुनारन चौपड़, महावीर बाजार, तेलियान चौपड़, सिटी डिस्पेंसरी, आचार्य नानेश मार्ग, मालियान चौपड़, लुहारान चौपड़ पाली बाजार होते हुए पुन: श्री शांतिनाथ जैन मंदिर पहुंची. रथ यात्रा में जैन धर्म के विभिन्न घटकों के श्रावक-श्राविकाएं चंदन की ये चौकियां... जो बोले शोभ है, त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, गुरु भगवंतो की. आदि जयकारे लगाते हुए चल रहे थे.
रथ यात्रा में संघ के श्रावक-श्राविकाओं ने उत्साह उमंग के साथ शिरकत की. यात्रा में संघ के डा. तारेश जैन, डा प्रदीप जैन, नरेन्द्र गेलडा, प्रेम मुथा, जेठमल सिंघवी, विमल शाह, वकील चंद नाहर, राकेश भंडारी, प्रकाश मुथा, पारस भंडारी, कमल तातेड, चंदू बोहरा, पवन मुथा, विशाल नाहर, सौरभ खींचा, मुकेश भंडारी, ज्ञानचंद गादिया, धनसुख लाल बोहरा, पंकज गादिया, नानू कर्णावट, प्रकाश चौपड़ा, दिलीप बोहरा, मोहित मेहता, गौतम तातेड, अंकित गन्ना, विनोद भंडारी, व मोहित तातेड महिला मंडल की कविता गेलडा, दक्षा गन्ना, ब्रजलता नाहर, माधुरी भंडारी, वंदना नाहर, सीमा मुणोत, सुनीता तातेड, मंजू सांड, ममता भंडारी तथा रेणु सांड सहित भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
संघ अध्यक्ष नरेन्द्र खींचा ने बताया कि रथ यात्रा के बाद तपोगच्छ संघ के सभी सदस्यों का संघ सस्नेह मिलन पाली बाजार स्थित ओसवाल पंचायती नोहरे में सम्ंपन्न हुआ. इस अवसर पर नगर के सभी जैन संघों के वरिष्ठ श्रावक मौजूद थे. तपगच्छ संघ प्रमुखों ने सभी के केसर के छापे लगाए. श्रावक-श्राविकाओं ने एक दूसरे से हाथ जोड़कर क्षमा मांगी. भगवान महावीर, श्री शांतिनाथ भगवान,श्री पाश्र्व नाथ भगवान तथा श्री नाकोड़ा भैरव दादा के जय जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!