Nagaur में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
बीसीएमओ डॉ मूलचंद चौधरी ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में 30 वर्ष से ऊपर आयु के रोगियों की बीपी, शुगर, कैंसर की जांच-स्क्रीनिंग की जा रही हैं.
Nagaur: मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर (Chief Minister Healthy Rajasthan Chiranjeevi Health Camp) का आयोजन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मूलचंद चौधरी के निर्देशन में ग्राम पंचायत बाकलिया में किया गया. बीसीएमओ डॉ मूलचंद चौधरी ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में 30 वर्ष से ऊपर आयु के रोगियों की बीपी, शुगर, कैंसर की जांच-स्क्रीनिंग की जा रही हैं.
यह भी पढ़ेंः Nagaur के नांवा में महायज्ञ को लेकर किन्नरों ने निकाली कलश यात्रा
वहीं, स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श , जांच एंव दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इस दौरान फिजिशियन डॉ चेनाराम चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीता गढवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जयसिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ नवल सोनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ बलबीर सिंह, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ परवेज खान, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रामकुंवार बिडियासर, रूपाराम टाक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से आयुष चिकित्सक डॉ मनीषा चौधरी, डॉ प्रियंका, सुमन कुमारी, एलटी धर्मेंद्र, निरंजन चोटिया डीईओ, रामकरण पीएचएस, जयप्रकाश लेखाकार, 108 एंबुलेंस स्टाफ़, मेडिकल मोबाइल वेन स्टाफ, ग्राम पंचायत एवं सेक्टर से एएनएम विजेंद्रा, सरस्वती, मनोहरी, निर्मला, बलजिंदर, कोविड स्वास्थ्य सहायक बुधाराम, अशोक, गोविंद राम, मूलचन्द, गीता, अध्यापकगण, आशा सहयोगिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं दी.