Nagaur के नांवा में महायज्ञ को लेकर किन्नरों ने निकाली कलश यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1033436

Nagaur के नांवा में महायज्ञ को लेकर किन्नरों ने निकाली कलश यात्रा

जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की गई. कलश यात्रा काजु कंवर जागीदार किन्नर के नेतृत्व में निकाली गई.

महायज्ञ को लेकर किन्नरों ने निकाली कलश यात्रा

Nagaur: शहर के स्टेशन रोड स्थित अपेक्स स्कूल के पास किन्नर भवन में नवर्निमित माता रानी के मंदिर में प.पूज्या बहुचरा माता की मूर्ति  स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा गाड़िया लुहार के मंदिर से शुरू होकर, स्टेशन रोड़ से किन्नर भवन पहुंची और 501 महिलाएं कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल पर पहुंची. 

यह भी पढ़ें- Nagaur के खींवसर का खेल मैदान बना नशेड़ियों का अड्डा, जर्जर हालत से परेशान हुए खिलाड़ी

वहीं, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की गई. कलश यात्रा काजु कंवर जागीदार किन्नर के नेतृत्व में निकाली गई. हेमा किन्नर ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12:15 बजे कलश स्थापना और प.पूज्या बहुचरा माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और दोपहर 1:15 बजे प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया. 

कार्यक्रम में कुचामन सहित आस-पास क्षेत्र के सभी किन्नर भाग लेंगे. मौके पर रानी बाई किशनगढ़, राजकुमारी जगीदारी मेड़ता, खुशबू बाई, पूजा रेनवाल, गुड्डी बाई, तराना बाई आदि थे.

Trending news