Beawar: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं शहर जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 78वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पीसीसी सचिव पारस पंच, मनोज चौहान, सभापति गोविंद पंडित, कल्पना भटनागर सहित उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए.


इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए. राजीव गांधी की जयंती पर मुख्यातिथि पारस पंच ने कहा कि स्व राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं. देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें  ही जाता है. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने ही किया है.


इस दौरान उपस्थित सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, राजीव गांधी वर्तमान भारत के निर्माता और संचार क्रांति का जन्मदाता थे. राजीव गांधी युवाओं और महिलाओं के सच्चे शुभचिंतक भी थे जिन्होंने 18 साल में मताधिकार और रोजगार संबंधी कई योजनाएं बनाई.


 इस दौरान वक्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीति से अवगत कराते हुए उन्हें आमजन तक पहुंचाने का  काम किया है. इस मौके पर पटेल स्कूल प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जरिए फल एवं छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.


इस मौके पर सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी, बालूराम सेन, दिनेश शर्मा, माणक बाहरा, पार्षद रामनिवास सेन, विकास दगदी, गिरधारी लाल पोपावत, राजेंद्र तुंगारिया, मोतीलाल, अरविंद भटनागर, मगन सोलंकी, गोपाल सांखला, रामलाल लखन, रामस्वरूप डागर, नीरज साहू, जिला प्रवक्ता ऋषि लांबा, तुषार महर्षि, शाकिर कुरेशी, शैलेश शर्मा,मुकेश जोशी,कुंवर बिंदू नागोरी,सुषमा धीमान, संतोष सांखला, जान्हवी भारवानी राधिका शर्मा, उषा लोहिया, पूर्व पार्षद संपति बोहरा सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें.


Reporter: Dilip Chouhan


कोटा जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें: संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है


टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी