मरीज ने इलाज कर रहे डॉक्टर के फाड़े कपड़े और चश्मे तोड़े, वरदात के बाद हुआ फरार
राजकीय अमृतकौर अस्पताल में डॉक्टर के साथ रोगी और उनके परिजन की अभद्रता की घटना आए दिन चर्चा में रहती है. एक बार फिर से अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है. इलाज के दौरान एक रोगी ने डॉक्टर के साथ पहले बदसलूकी की और फिर मारपीट पर उतर आया. हंगामा बढ़ता देख मरीज मौके से फरार हो गया.
ब्यावर: राजकीय अमृतकौर अस्पताल में डॉक्टर के साथ रोगी और उनके परिजन की अभद्रता की घटना आए दिन चर्चा में रहती है. एक बार फिर से अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है. इलाज के दौरान एक रोगी ने डॉक्टर के साथ पहले बदसलूकी की और फिर मारपीट पर उतर आया. हंगामा बढ़ता देख मरीज मौके से फरार हो गया. घटना मंगलवार रात की है.
जानकारी के मुताबिक, बर निवासी 20 वर्षीय अकरम पुत्र बुद्धा ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर ड्यूटी डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे उपचार के लिए सीसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया.
यह भी पढ़ें: 49 करोड़ के मुनाफे के चक्कर में व्यापारी ने गंवाए 16 करोड़, व्हाट्सएप कॉल से खुला राज
मरीज ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से की मारपीट
इस दौरान रोगी के उपचार के लिए जब डॉक्टर श्रीवास्तव और नर्सिंग स्टाफ उसके नाक में राइस ट्यूब लगा रहे थे, इस दौरान अकरम ने डॉक्टर श्रीवास्तव के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ धक्का मुक्की कर दी, जिसके कारण डॉक्टर श्रीवास्तव के कपड़े फट गए और घटना की दौरान उनका चश्मा भी टूट गया. वहीं, घटना को अंजाम देकर रोगी अकरम अस्पताल से भाग गया.
यह भी पढ़ें: आमेर आ रहे हैं तो रहे सावधान, पैंथर से हुआ पार्षद का सामना तो किया....
डॉक्टर ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
हालांकि, इस संबंध में डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने अस्पताल प्रबंधन ओर प्रशासन से डॉक्टरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल में इस तरह की घटना से इलाज करने में दिक्कत आएगी. साथ ही डॉक्टरों का मनोबल भी कम होगा. इसलिए तत्काल प्रभाव से अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए.
Reporter- Dilip Chouhan