Ajmer: गुजरात कांग्रेस प्रभारी एवं पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा (Raghu Sharma) आज केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान अरवड गांव में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में हिस्सा लिया और आम आवाम की समस्याओं को सुनकर हाथों-हाथ निस्तारण किया. डॉक्टर रघु शर्मा का बॉर्डर पर पहुंचने पर सरपंच नीलू दुनिवाल के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने 21 किलो की माला पहनाकर और साफा बंधवाकर स्वागत किया और जुलूस के रूप में अरवड लेकर पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने अरवड में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में हिस्सा लिया और 22 विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों से एक-एक टेबल पर जाकर मुलाकात की और अभियान में हो रहे कार्य की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आम आवाम की समस्याओं को भी सुना और समस्याओं का हाथों-हाथ निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. 


यह भी पढ़ेंः Jhunjhunu: सिंघाना पहुंची शहीद सुजान सिंह की पार्थिव देह, नक्सली हमले में गई थी जान


डॉ. रघु शर्मा ने आम आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रशासन गांवों के संग अभियान वरदान साबित हो रहा है इसलिए इसका सभी लाभ लें. सरकार के 22 विभागों के अधिकारी अभियान में मौजूद हैं, उनसे संवाद करके योजनाओं का लाभ लें. 


शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गरीब को गणेश मानकर सेवा करें. इस दौरान अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह उपखंड अधिकारी तारामति वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा , युवा नेता सागर शर्मा आदि मौजूद रहें.