Ladnun:भावुक मां ने क्यों कहा - पुलिसवालों को भगवान भलो करिज्यो, आक कांटो भी मत भाजज्यो
जिला पुलिस अधीक्षक राममुर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमलसिंह नेहरा के सुपरविजन और वृताधिकारी डीडवाना गोमाराम के निर्देशन में लाडनूं थानाधिकारी लाडनूं राजेन्द्रसिंह और उनकी टीम ने लाडनूं क्षेत्र के 16 वर्षीय नाबालिग को घर से लापता होने के 10 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
Ladnun: जिला पुलिस अधीक्षक राममुर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमलसिंह नेहरा के सुपरविजन और वृताधिकारी डीडवाना गोमाराम के निर्देशन में लाडनूं थानाधिकारी लाडनूं राजेन्द्रसिंह और उनकी टीम ने लाडनूं क्षेत्र के 16 वर्षीय नाबालिग को घर से लापता होने के 10 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
यहां भी पढ़ें: टॉपर समेत 43 सफल अभ्यर्थी REET रद्द करने के आदेश के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट
सोमवार को पुलिस थाना लाडनूं में परिजनों ने एक रिपोर्ट देकर बताया कि उनका 16 वर्षीय भतीजा रविवार सुबह से लापता है जिसकी काफी तलाश के बाद भी वो नहीं मिल रहा है. तलाशी के दौरान आस पास के क्षेत्र मे रोड पर बने घर के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो उसके साथ एक व्यक्ति दिखा तो हमें ये शक है कि वो अज्ञात व्यक्ति किसी भी प्रकार का झांसा देकर मेरे भतीजे को लेकर गया हैं और डर है कि वो मेरे भतीजे के साथ किसी भी प्रकार की घटना कर सकता है.
सीसीटीवी फुटेज ने की मदद
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वृताधिकारी डीडवाना के निर्देशन में पुलिस थाना लाडनूं से थानाधिकारी राजेन्द्रसिहं के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किया गया. चूंकि घटना के बाद बालक कहां गया और किस दिशा में गया इसके बारे मे पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी. पुलिस टीम को बता चला कि बच्चे ने रास्ते में किसी राहगीर से मोबाइल लेकर अपने दोस्त को कॉल किया. जिसकी पूर्व से लाडनूं पुलिस और साइबर सेल निगरानी कर रही थी. मोबाइल कॉल के ट्रेस कर मिली लोकेशन के आधार पर सुजानगढ में कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देखे गये और घटना के 10 घण्टे के भीतर बालक को सुजानगढ जिला चूरू से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया.
पुलिस की अपील
जिला पुलिस अधीक्षक नागौर ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सभी को अपने-अपने प्रतिष्ठानों, घरों, कम्पनीयों पर उचित क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने और मेन्टीनेन्स का ध्यान रखना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिल सके.
यहां भी पढ़ें: ऑटोरिक्शा पर लिखी इस बात ने पुलिस को गैंगरेप के आरोपी तक पहुंचाया
ग्रामीणों ने किया पुलिस का सम्मान
"पुलिसवालों को भगवान भलो करिज्यो, आक कांटो भी मत भाजज्यो" ये शब्द उस मां के मुंह के निकले, जिसके 16 वर्ष का नाबालिग बच्चा अचानक गायब हो गया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुश होकर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मंडा, सेवानिवृत्त फोजी रामनिवास, पूर्व प्रधान गिरधारी राम दायमा, डॉ. अशोक भाकर, महावीर बिडियासर, किसनाराम मंडा, तुलसीदास किलक, हरेन्द्र फगेड़िया सहित अन्य लोगों ने लाडनूं थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो और उनकी पूरी टीम का सम्मान किया.
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस टीम में सीआई राजेन्द्रसिह, हेड कांस्टेबल रामस्वरूप और धर्मेन्द्र कांस्टेबल गोपालराम, जितेन्द्र, गजेन्द्रसिहं, सुरेन्द्र, कमलेश,बाबूलाल, जलसिहं, धर्मेन्द्र बाबूलाल, प्रमोद का उक्त कार्रवाई में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिला.
रिपोर्ट - हनुमान तंवर