अजमेर: मसूदा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में विधायक पर फूटा, स्कूली छात्र छात्राओं का गुस्सा
अजमेर के मसूदा में विधायक राकेश पारीक को छात्र छात्राओं के गुस्से का सामना करना पड़ा.ओलंपिक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे जामोला स्कूल के छात्रों ने विधायक पारीक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.
Ajmer: अजमेर के मसूदा में विधायक राकेश पारीक को ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस दौरान नाराज छात्रों ने विधायक राकेश पारीक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार मसूदा ब्लाक स्तरीय ओलंपिक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे जामोला स्कूल के छात्रों ने विधायक पारीक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.
राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल
छात्रों ने विधायक पारीक को बताया की स्कूल के अध्यापक महावीर टेलर का तबादला होने से लगातार 10 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा, लेकिन छात्रों की सुनवाई नहीं हो रही. ऐसे में जब विधायक राकेश पारीक ब्लाक स्तरीय ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो कार्यक्रम खत्म होने के बाद विधायक पारीक की गाड़ी का नाराज छात्र छात्राओं ने घेराव कर नारेबाजी की और नाराज छात्रों ने शिक्षक का तबादला निरस्त करने की मांग की, साथ ही विधायक पारीक ने छात्रों को आश्वासन दिया की उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.
अजमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक
यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की
यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार