श्याम भजन संध्या में बीस हजार से अधिक भक्तों ने लिया भाग, रचा इतिहास
अजमेर जिले के बिजयनगर शहर में ऐतिहासिक भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 20,000 से अधिक भक्तजनों ने श्याम भजन संध्या में शिरकत करके नाचकर-गाकर कर भजन संध्या का आनंद लिया है.
Masuda: राजस्थान के अजमेर जिले के बिजयनगर शहर में ऐतिहासिक भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 20,000 से अधिक भक्तजनों ने श्याम भजन संध्या में शिरकत करके नाचकर-गाकर कर भजन संध्या का आनंद लिया है.
श्याम भक्तों द्वारा श्री श्याम संकीर्तन के तत्वावधान में बिजयनगर शहर में खाटू वाले श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या का आयोजन ब्यावर रोड स्थित राजकीय नारायण विद्यालय के खेल मैदान इंदिरा मंच पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ. भजन संध्या में जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे भजन से फेमस हुए सुप्रसिद्ध भजन गायक चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल पटना की गिन्नी कोर और जयपुर की साक्षी अग्रवाल सहित अन्य कई गायक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर भक्तजनों को नाचने गाने पर मजबूर कर दिया.
साथ ही बिना किसी पदाधिकारी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित आदि पदों का उल्लेख किए बगैर केवल मात्र आयोजन कर्ता करने वाले श्याम कराने वाले श्याम के नाम पर श्याम भक्तों ने इतना बड़ा आयोजन कर एक बड़ी मिसाल पेश की है. कार्यक्रम में अथिति के रूप में खाटू श्याम निज मंदिर से रितुकंवर मासा और सालासर धाम के पवन पुजारी विधायक राकेश पारीक संग्रामसिंह गुर्जर पालिकाध्यक्ष अनिता इन्दजित मेवाड़ा उपाध्यक्ष प्रीतम बडोला आदि उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में 108 फीट लंबे मकराने के महल में बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार कर दरबार सजाया गया. साथ ही भजन संध्या मे अखंड ज्योत, अलौकिक शृंगार, 56 भोग, इत्र और पुष्प वर्षा भी की गई जो शहरवासीयों को प्रथम बार देखने को मिला. थानाधिकारी दिनेश कुमार मय पुलिस प्रशासन ने भी अतिरिक्त जाप्ता मंगाकर सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को संभाला है. श्यामभक्त मुकेश तायल, अपर्ण जैन, राजेश गुप्ता, अभिषेक दिनेश कोठारी ने सभी का आभार जताया है.
Report: Manveer Singh
यह भी पढ़ें - हरिद्वार जाने की तैयारी में था परिवार, अचानक हुआ ऐसा हादसा कि सब जलकर हो गया राख