Nagaur News : CI और कांस्टेबल का Audio Viral, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
राजस्थान के नागौर में सीआई अंजू कुमारी (CI Anju Kumari) और कांस्टेबल भंवरलाल का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
Nagaur : राजस्थान के नागौर में सीआई अंजू कुमारी (CI Anju Kumari) और कांस्टेबल भंवरलाल का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस ऑडियो क्लिप (Audio Viral) में तत्कालीन सदर सीआई अंजू कुमारी, गणेश नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार करने की जगह उड़ा देने की बात कह रही है और इसके पीछे एसपी का भी हवाला दे रही है.
यह भी पढ़ें- नागौर में भीषण सड़क हादसा: PM मोदी ने जताया दुख, स्पीकर बिरला ने घायलों का जाना हाल
ज़ी मीडिया (Zee Media) इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. फिलहाल सीआई अंजू कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया है, कांस्टेबल भंवरलाल को भी निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की जांच नागौर एडिश्नल एसपी राजेश मीणा को दी गई है.
बताया जा रहा है कि गणेश नाम के तस्कर के सरेंडर से जुड़ा ये केस है, जिसमें कांस्टेबल भंवरलाल उसे लेकर थाने आ रहा था. तभी सीआई अंजू कुमारी ने उसे फोन पर कहा कि इसे थाने लेकर नहीं आना है, एसपी साहब ने कहा है कि इसे सीधे उड़ा दो.