नागौर में भीषण सड़क हादसा: PM मोदी ने जताया दुख, स्पीकर बिरला ने घायलों का जाना हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan976339

नागौर में भीषण सड़क हादसा: PM मोदी ने जताया दुख, स्पीकर बिरला ने घायलों का जाना हाल

राजस्थान के नागौर (Nagaur Big Road accident) जिले में आज सुबह श्रीबालाजी कस्बे (Shribalaji Kasba) के पास ट्रेलर और जीप की जबर्दस्त भिड़ंत में 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई. हादसा इतना भयावह था कि 8 लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई और 3 अस्पाताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

फाइल फोटो

Nagaur: राजस्थान के नागौर (Nagaur Big Road accident) जिले में आज सुबह श्रीबालाजी कस्बे (Shribalaji Kasba) के पास ट्रेलर और जीप की जबर्दस्त भिड़ंत में 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई. हादसा इतना भयावह था कि 8 लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई और 3 अस्पाताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य लोगों को गंभीर हालत अस्पाताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नोखा अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं.

पीएम मोदी ने जताया दुख

इधर घटना की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी राजस्थान के नागौर में हुए भीषण सड़क हादसा को अत्यंत दुखद बताया. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर सुनकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) स्तब्ध है. उन्होंने इस घटना को हृदय विदारक बताया और कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

 

Trending news