Nasirabad: राजस्थान के नसीराबाद सदर पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार ने चित्तौड़ से अजमेर की तरफ आ रही रोडवेज बस को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 स्थित झड़वासा के निकट नाकाबंदी करके बस को रुकवा कर एक रोडवेज बस यात्री से 12 किलो गांजा अवैध रूप से परिवहन करते हुए जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सदर पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि एक युवक उड़ीसा से 12 किलो गांजा अवैध रूप से परिवहन करके अजमेर लेकर आ रहा था. मुखबिर से इतना मिलते ही अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों के साथ झड़वासा पुलिस चौकी के सामने बस को रुकवाकर संदिग्ध यात्री के बैग की तलाशी ली. जिसमें गांजा रखा हुआ था. पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पास कोई परमिट आदि नहीं है और यह अवैध रूप से ले जा रहा था. 


यहां भी पढ़ें: Beawar: SC-ST अत्याचार निवारण सर्तकता समिति की बैठक संपन्न, मॉनिटरिंग पर हुई चर्चा


गौरतलब बात तो यह है कि उड़ीसा से गांजा लेकर अजमेर के निकट नसीराबाद तक पहुंच गया लेकिन मुखबिर की इत्तला पर सदर पुलिस थाना ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रोडवेज बस में अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर अजमेर पहुंचने के चंद किलोमीटर पहले ही गांजा जब्त कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह उन्नाव उत्तर प्रदेश निवासी मुन्ना अंसारी का पुत्र शहजादे है. 


यहां भी पढ़ें: Nagaur: श्री चारभुजा भगवान के 464वें प्राकट्य महोत्सव के तहत निकाली गई भव्य कलश यात्रा


वर्तमान में लोंगिया अजमेर में निवास कर रहा है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अजमेर की एक महिला के बताए अनुसार वह गांजा परिवहन कर रहा था. जिसके बदले उसे 10 हजार रुपए मिलने थे. सदर पुलिस थाना नसीराबाद ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर जांच सराना पुलिस थाना अधिकारी को सौंप दी गई.


Reporter: Ashok Bhati