श्री चारभुजा नाथ के 464 वें प्राकट्य महोत्सव के तहत सुबह 9:30 बजे जय शिव चौक से भव्य कलश यात्रा गाजों बाजों के साथ रवाना हुई.
Trending Photos
Nagaur: राजस्थान के नागौर के मकराना शहर में आज शनिवार को भगवान श्री चारभुजा नाथ के 464 वें प्राकट्य महोत्सव के तहत गाजों बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला.
आपको बता दें कि भगवान श्री चारभुजा नाथ के 464 वें प्राकट्य महोत्सव के तहत सुबह 9:30 बजे जय शिव चौक से भव्य कलश यात्रा गाजों बाजों के साथ रवाना हुई. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री चारभुजा मंदिर पहुंची. इस दौरान कलश यात्रा का स्थानीय नागरिकों ने अपने घरों की छतों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया है. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल थे.
यह भी पढ़ें- रात को हुई रोशनी से फटी रह गई किसानों की आंखें, धमाके के साथ आसमान से गिरा आग का गोला
इस अवसर पर कुंवर सूर्यवीर सिंह, ठाकुर मोहन सिंह, बजरंग लाल चौखड़ा, कैलाश चंद पुजारी, दाधीच महिला मंडल अध्यक्ष शारदा पुजारी, भगवती व्यास, विमला सेवक, लीला सेवक आदि मौजूद रहें. कलश यात्रा के मुख्य यजमान ललित कुमार जैन थे. जबकि ध्वजा के मुख्य यजमान नवनीत कुमार रहें. कलश यात्रा पश्चात प्रभु श्री चारभुजा भगवान का केसरिया दूध द्वारा महा अभिषेक हुआ. दोपहर को 1:00 बजे से नानी बाई का मायरा और 5:15 बजे महिला मंडल द्वारा बसंत महोत्सव मनाया जाएगा. बीती रात्रि को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हुआ.
इस अवसर पर चारभुजा मंदिर पुजारी परिवार द्वारा व्यवस्था संभाली गई. वही अभिषेक में महेश कुमार पुजारी, मन्नालाल दाधीच, अश्विनी कुमार, सेवक गोवर्धन, पुजारी चेनाराम, पुजारी दिनेश कुमार, सेवक घनश्याम, सेवक पुरुषोत्तम, सेवक रामस्वरूप शर्मा आदि मौजूद थे.
Reporter: Hanuman Tanwar