Nasirabad : उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर देने के विरोध में कल नसीराबाद बंद करने का आह्वान किया था. इसी के चलते पुलिस ने शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला.  कथित रूप से नूपुर शर्मा के समर्थन में उदयपुर के कन्हैयालाल के मोबाइल से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की बात को लेकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हत्या की आमजन ने कड़े शब्दों में भर्त्सना की और आक्रोश व्यक्त करते हुए सकल हिंदू समाज एवं व्यापार संघों के आह्वान पर नसीराबाद बंद का आह्वान किया. पुलिस उपाधीक्षक पूनम भरगड़, सिटी पुलिस थानाधिकारी कल्पना सिंह राठौड़, सदर पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार, श्रीनगर पुलिस थानाधिकारी गणपत सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने शहर के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया.


फ्लैग मार्च सिटी पुलिस थाना से आरंभ होकर लोरी रोड होते हुए, लाल डिग्गी, शहीद स्मारक चौराहा, फ्रामजी चौक, हनुमान चौक, सदर बाजार, पांचबत्ती चौराहा, गांधी चौक, पलसानिया रोड, गणेश चौराहा, फूलागंज भाववाचक के मोहल्ला पेट्रोल पंप होते हुए वापिस सिटी पुलिस थाना पहुंचे. इस मौके पर सिटी पुलिस थानाधिकारी कल्पना सिंह राठौड़ ने पहले ही कह दिया था कि स्वैच्छिक बंद के तहत कोई भी व्यक्ति किसी की भी दुकान को जबरन बंद नहीं कराए और कानून और शांति व्यवस्था कायम रखी जाए.


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें