India vs Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सारी अटकलों से पर्दा हट गया है, भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच यूएई में खेलेगी. पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल के लिए हामी भर दी है.
Trending Photos
Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला कोई भी मैच दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होता है. उन दोनों देशों के मैच को देखने के लिए दर्शक हमेशा पागल रहते हैं. ऐसे में दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड हमेशा ये कोशिश करती है कि मैच उनकी जमीन पर हो. ताकि स्टेडियम में दर्शक जमकर टिकट की खरीदारी करें और बोर्ड का फायदा हो. हालांकि पिछले कई सालों से भारतीय टीम पाकिस्तान की जमीन पर नहीं खेली है, जिसका पीसीबी को काफी नुकसान हो रहा है.
बीसीसीआई के आगे झुकना पड़ा पीसीबी को
पाकिस्तान की टीम कई बार भारत में आकर खेल चुकी है, ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर दबाव डालती है कि वह भारत की जमीन पर आकर खेलें, लेकिन भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान जाने के बारे में अपनी हामी नहीं भरती है. इस बार भी आखिरकार पाकिस्तान को बीसीसीआई के सामने झुकना पड़ा और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए तैयार होना पड़ा. इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास हैं, ऐसे में पाकिस्तान चाहती थी कि भारत उनकी जमीन पर आकर खेले लेकिन बीसीसीआई इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं हुई. और आखिरकार पीसीबी को हार मानकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच यूएई में कराने के लिए तैयार होना पड़ा.
23 फरवरी को होगा महामुकाबला
आईसीसी की तरफ से इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच कब और कहां मैच आयोजित किया जाएगा. इस ट्रॉफी को पाकिस्तान और यूएई में हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा. जिसमें भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
यूएई में होंगे भारत के सारे मैच
भारत इस चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से टक्कर लेगी, जिसमें भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से 20 फरवरी को है, इसके बाद 23 फरवरी को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है, जिसका इंतजार दोनों मुल्कों के साथ-साथ पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी को है. इसके बाद 2 मार्च को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. भारत के सभी मैच यूएई में होने हैं. आईसीसी के मुताबिक अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल यूएई में खेला जाएगा, लेकिन अगर भारत फाइल से पहले बाहर हो जाता है, तो फाइल मैच को पाकिस्तान के लाहौर में शिफ्ट किया जा सकता है.