Beawar: सदर थाना पुलिस ने अजमेर रोड लक्ष्मी होटल के बाहर खडे ट्रेलर को हॉर्स को चुरा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रेलर का हॉर्स भी बरामद कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सदर थाने के दीवान रमजान ने बताया कि 22 मई को सेंदडा निवासी दीपसिंह पुत्र डूंगरसिंह ने सदर थाने में एक शिकायत दी थी कि अजमेर रोड लक्ष्मी होटल के बाहर खडे़ उसके ट्रेलर के हॉर्स को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी किया गया ट्रेलर का हॉर्स खरवा के यहां खड़ा है जिसके चारों टायर खुले हुए है.


ये भी पढ़ें- रात 8 बजे के बाद भी ब्यावर में धड़ल्ले से बिक रही है शराब, दुकानदार बोले- देते हैं सुविधा शुल्क


जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर हॉर्स को बरामद कर आसपास में पुछताछ किया तो पाया कि उक्त हॉर्स रूदलाई खरवा निवासी उपेन्द्रसिंह पुत्र छोटूसिंह खड़ा करके गया है. इस पर पुलिस ने रूदलाई से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें