संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया कार्यक्रम, एकेएच परिसर में लगाए छायादार पौधे
अभियान के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन ब्रांच ब्यावर द्वारा राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में सुबह पौधरोपण किया गया.
Beawar: संत निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को संपूर्ण भारतवर्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण देश में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया.
अभियान के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन ब्रांच ब्यावर द्वारा राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में सुबह पौधरोपण किया गया. मीडिया सहायक रवि मोटवानी के अनुसार कार्यक्रम के तहत अस्पताल परिसर में 51 फल तथा छायादार पौधे लगाए गए.
कार्यक्रम में संयोजक महात्मा बच्चूमल संतवानी, महेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, दीपक वैक्सीनेशन सुपरवाइजर कल्याणमल सोनल,वैक्सीनेटर सविता उचेनिया, कृष्णा गहलोत, आसनदास वासवानी, बाबु भाई, जगदीश रायपुरिया, सुनीता भोजवानी, दीपक मंगलानी, कपिल, राहुल, चमन, विवेक, नरेन्द्र, रामबाबू, आशा, लक्ष्मी, कीर्ति, निशा, जया, निष्ठा, सुनीता, माया, ज्योति, मोहिनी तथा कविता सहित समस्त सेवादल एवं संत निरंकारी चैरिटेबल के सदस्यों द्वारा अपनी सेवाएं दी. कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रशासन के सेवक रामलाल देवड़ा तथा गोरधन भाटी ने अपना सहयोग प्रदान किया.
Reporter-Dilip Chouhan
ये भी पढ़ें- इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें