शेख हसीना सिंतबर में आएंगी अजमेर, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर करेंगी जियारत
शेख हसीना 7 और 8 सितंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगी और अजमेर का दौरा करेंगी.
Ajmer : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 7 और 8 सितंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगी. शेख हसीना 7 सिंतबर को जयपुर और 8 सिंतबर को अजमेर के दौरे पर रहेंगी और अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करेंगी.
इधर सुरक्षा जांच के लिए बांग्लादेश के डिप्टी चीफ, प्रोटोकॉल के तहत, 31 अगस्त और 1 सिंतबर को राजस्थान में होंगे. अजमेर का स्थानीय प्रशासन शेख हसीना के यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है.
आपको बता दें कि इससे पहले शेख हसीना चीन में बने पाकिस्तानी युद्धपोत पीएनएस तैमूर को बांग्लादेश के बंदरगाह पर इजाजत नहीं देने को लेकर चर्चा में आई थी.
जानकारी के मुताबिक शेख हसीना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 1320 मेगावाट मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को संयुक्त रूप से लॉन्च करेगी. शेख हसीना के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बांग्लादेश में पीएम के पद पर रहते हुए शेख हसीना तीसरी बार यहां आ रही हैं.
अजमेर की खबरों के लिए क्लिक करें
अन्य खबरें
उदयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पन्नाधाय की मूर्ति का करेंगे अनावरण