उदयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पन्नाधाय की मूर्ति का करेंगे अनावरण
Trending Photos
Udaipur : उदयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गोवर्धन सागर स्थित पन्नाधाय पार्क में पन्नाधाय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 9 फीट 6 इंच लंबी ये प्रतिमा पन्नाधाय की है, जिसमें उनके साथ महाराणा उदय सिंह और चंदन की प्रतिमा भी है.
केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी साथ होंगे. रक्षा मंत्री सुबह 11.30 बजे एयरक्राफ्ट से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रक्षामंत्री यहां से गोवर्धन सागर स्थित पन्नाधाय पार्क आएंगे और दोपहर 12.05 बजे से 1.35 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
उसके बाद रक्षामंत्री सिंह और केंद्रीय मंत्री गुर्जर दोपहर 2.05 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां से 2.15 बजे एयरक्राफ्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. करीब 11 बीघा भू-भाग में फैले पन्नाधाय पार्क का निर्माणकार्य महापौर रजनी डांगी के वक्त शुरू हुआ. इस जगह पर पहले मछली के ठेकेदारों के डेरे थे, जिनको हटाया गया था और पार्क का निर्माण शुरू किया गया.
इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने गोवर्धन सागर, पन्नाधाय पार्क पहुंचकर अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था. नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, उप महापौर पारस सिंघवी, नगर निगम के आला अधिकारीयों समेत समितियों के अध्यक्ष पार्षदों के साथ तैयारियों का जायजा लिया.
पन्नाधाय की आदमकद प्रतिमा 9 फीट 6 इंच की है
आपको बता दें कि पार्क में लगी पन्नाधान की प्रतिमा 9 फीट 6 इंच की है वहीं उदयपुर को बसाने वाले उदय सिंह जी की प्रतिमा 5 फीट 6 इंच की है, वही बलिदान हुए चंदन की प्रतिमा 4 फीट 11 इंच की है. तीनों प्रतिमाओं का कुल वजन 1130 किलो है. प्रतिमाओं का निर्माण तेरह लाख की लागत से हुआ है.
उदयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें