पैसा रखिए तैयार, अगले हफ्ते मिलेगा कमाई का मौका, खुलेगा NTPC Green का IPO,जानिए प्राइस बैंक से लेकर जीएमपी की पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12513772

पैसा रखिए तैयार, अगले हफ्ते मिलेगा कमाई का मौका, खुलेगा NTPC Green का IPO,जानिए प्राइस बैंक से लेकर जीएमपी की पूरी डिटेल

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए अगले हफ्ते कमाई का अच्छा मौका है. अगले हफ्ते सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) का आईपीओ आने वाला है. मंगलवार यानी 19 नवंबर का एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ खुलेगा.

 पैसा रखिए तैयार, अगले हफ्ते मिलेगा कमाई का मौका,  खुलेगा NTPC Green का IPO,जानिए प्राइस बैंक से लेकर जीएमपी की पूरी डिटेल

NTPC Green IPO Date: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए अगले हफ्ते कमाई का अच्छा मौका है. अगले हफ्ते सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) का आईपीओ आने वाला है. मंगलवार यानी 19 नवंबर का एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ खुलेगा. इसमें निवेशक 22 नवंबर 2024 तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी की प्राथमिक बाजार से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.  

NTPC Green Energy IPO की डिटेल 

एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ 19 नवंबर को खुलेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति शेयर होगा. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने आईपीओ के लिए प्रचार-प्रसार के दौरान कहा कि कंपनी सौर और पवन ऊर्जा में वित्त वर्ष 2026-27 तक एक लाख करोड़ रुपये तक के निवेश की योजना बना रही है.  उन्होंने कहा कि इसमें से करीब 20 प्रतिशत निवेश इक्विटी से आएगा. 

10,000 करोड़ रुपये का IPO

इसके अलावा 10,000 करोड़ रुपये का कोष आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये आएगा. कंपनी शेष राशि आंतरिक साधनों से जुटाएगी. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की स्थापित क्षमता फिलहाल 3,220 मेगावाट है. कंपनी की मार्च, 2025 तक इसे बढ़ाकर 6,000 मेगावाट और 2026 तक 11,000 मेगावाट करने की योजना है. 

कंपनी का आईपीओ 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा. इसमें कंपनी 10,000 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम ला रही है.  इसके लिए कीमत दायरा 102 रुपये से 108 रुपये के बीच है.  सिंह ने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी खुद को केवल बिजली उत्पादन तक ही सीमित नहीं रखना चाहती है. कंपनी ने हरित हाइड्रोजन, पंप भंडारण बिजली और ऊर्जा भंडारण को लेकर भी योजनाएं तैयार की है. इनपुट-आईएएनएस

Trending news