Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रीट परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) को लेकर शहर में सिख समाज की ओर से परीक्षार्थियों के लिए विशेष लंगर की व्यवस्था की है और इसके साथ ही परीक्षार्थियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. गुरुद्वारा गुरु नानक सभा के सचिव ऋषि पाल सिंह ने बताया कि सिख समाज की ओर से परीक्षार्थियों के लिए सिंधु नगर स्थित गुरुद्वारे में भोजन तैयार किया गया है, जो लंगर के रूप में भी खिलाया जाएगा और आसपास के परीक्षा केंद्रों पर भोजन के पैकेट भी वितरित किए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-REET Exam 2021: एंट्री से पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच, उतरवाए गए Mask-झुमकियां


इसके लिए 2000 लोगों का भोजन बनाया गया है, इसके साथ ही गुरुद्वारे में परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था भी माकूल की गई है. परीक्षार्थियों की सेवा में पूरा सिख समाज जुटा हुआ है.


सिख समाज के अलावा भीलवाड़ा में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को नगर परिषद की तरफ से लगभग सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था की गई. नगर परिषद की ओर से सुबह 3000  नाश्ते के पैकेट वितरित किए गए और परीक्षा के समापन के बाद 4000 भोजन के पैकेट भी वितरित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें-REET परीक्षा को लेकर केंद्रों पर CCTV की व्यवस्था, कार्यालय से सीधी मॉनिटरिंग


नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए शहर के सभी सामुदायिक भवनों में व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नगर परिषद की टीम शहर का दौरा कर रही है. उधर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजों ने भी परीक्षार्थियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए हैं.


Report-DILSHAD KHAN