नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR समेत पूरा उत्तर भफारत इस वक्त कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. राजधानी में ठिठुरन के साथ ही कोहरो का कहर भी जारी है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन जगहों पर कोहरे का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में 6 जनवरी 2024 को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद ठंड और अधिक बढ़ जाएगी. वहीं उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिनों तक कोहरे और शीतलहर की स्थिति बने रहने वाली है. चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली की कई अलग-अलग जगहों पर सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. यूपी में भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
कश्मीर में बढ़ी कड़ाके की सर्दी
कश्मीर में भी कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. शनिवार 4 जनवरी 2024 को घाटी में बर्फबारी देखने को मिली थी. वहीं अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फ गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जम्मू-कश्मीर की कई जगहों पर भारी बर्फबारी हो सकती है.
राजस्थान में बढ़ी सर्दी
राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 घंटों में कड़ाके की सर्दी में इजाफा हुआ है. कुछ हिस्सों में तो कोहरे का प्रकोप जारी है. शनिवार 4 जनवरी 2025 को टोंक के वनस्थली इलाके में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा था. घने कोहरे के कारण कई इलाकों में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़िएः ये हैं दुनिया के टॉप-5 देश जो अपने सैनिकों पर जमकर लुटाते हैं पैसा! सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.