REET Exam 2021: एंट्री से पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच, उतरवाए गए Mask-झुमकियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan994165

REET Exam 2021: एंट्री से पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच, उतरवाए गए Mask-झुमकियां

तमाम परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान गहन जांच की गई. 

परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान गहन जांच की गई.

Tonk: जिले में रीट (REET) की परीक्षा आज शहर के 46 परीक्षा केंद्रों सहित कुल 90 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है, जिसमें करीब 56 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.

तमाम परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान गहन जांच की गई. प्रवेश में जांच के दौरान परीक्षार्थियों के मास्क (Mask) बदले गए. किसी के जूते उतरवाए गए तो किसी छात्रा के कानों की झुमकियां, हाथों के कड़े और पैरों के सैंडिल भी उतरवाए गए.

यह भी पढे़ं- REET अभ्यर्थियों के साथ प्रशासन की अग्निपरीक्षा आज, किए गए हैं ये बड़े इंतजाम

 

इस दौरान परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर जहां जबरदस्त उत्साह नजर आया, वहीं, नकलची गिरोह के सक्रिय होने के बाद परीक्षार्थियों ने राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की कार्यशैली में भरोसा जताते हुए कहा कि हमें राजस्थान पुलिस और सरकार पर पूरा भरोसा है कि वो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.

Reporter- पुरूषोत्तम जोशी 

 

Trending news